छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले कुछ कम हुई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है. इस बीच शनिवार को प्रदेश में 5 हजार 577 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस
छत्तीसगढ़ में रविवार को 323 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 832 है. कोरोना वायरस की वजह से रविवार को 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 558 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 95 हजार 501 है.
कोरोना के जिलेवार आंकड़े
- दुर्ग में 53 मरीज
- राजनांदगांव में 26 मरीज
- बालोद में 20 मरीज
- बेमेतरा में 14 मरीज
- कवर्धा में 6 मरीज
- रायपुर में 111 मरीज
- धमतरी में 16 मरीज
- बलौदाबाजार में 19 मरीज
- महासमुंद में 26 मरीज
- गरियाबंद में 00
- बिलासपुर में 45 मरीज
- रायगढ़ में 64 मरीज
- कोरबा में 31 मरीज
- जांजगीर में 32 मरीज
मुंगेली में 05 मरीज - सरगुजा में 19 मरीज
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 07 मरीज
- कोरिया में 7 मरीज
- सूरजपुर में 17 मरीज
- बलरामपुर में 2 मरीज
- जशपुर में 13 मरीज
- बस्तर में 1 मरीज
- कोंडागांव में 8 मरीज
- दंतेवाड़ा में 3 मरीज
- सुकमा में 4 मरीज
- कांकेर में 13
- नारायणपुर में 1
- बीजापुर में 1