रायपुर: शहर के अलावा जिले के सभी इलाकों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. तिल्दा नेवरा में भी स्थिति बेकाबू होते जा रही है. शहर के हर गली-मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. बुधवार सुबह 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद बुधवार देर शाम 36 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 29 तिल्दा शहर से हैं, जबकि अन्य 7 मरीज अलग-अलग गांव के शामिल हैं.
पढ़ें- रायपुर में कोरोना का कहर जारी, तिल्दा के नायब तहसीलदार भी हुए संक्रमित
बुधवार देर शाम जो नए मरीज मिले हैं, वे वार्ड क्रमांक-4, 13, 14, 16 और 18 के रहने वाले हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों के ग्राम टंडवा, कुंदरू बैकुंठ के उतरा लिनोवा, तुलसी, खपरी में संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटो में तिल्दा में 129 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें से 13 लोगों को छोड़कर बाकी 116 मरीज तिल्दा शहर से हैं.
ये भी पढे़ं- SPECIAL: अकेलेपन का शिकार हो रहे कोरोना मरीज, डॉक्टरों ने कहा- 'बनना होगा सेल्फ मोटिवेटेड'
असुरक्षित महसूस कर रहे बैंक कर्मचारी
तिल्दा के भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से बैंको को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. इससे पहले पिछले महीने में भारतीय स्टेट बैंक 8 दिनों तक बंद था. बैंकों में भीड़ अधिक होने के कारण अब बैंक कर्मचारी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. उन्हें भी कोरोना वायरस का डर सता रहा है. वहीं शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैदी से कार्य करना होगा. साथ ही कोरोना के जांच का दायरा बढ़ाना होगा, जिससे अन्य लोगों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा.