ETV Bharat / state

जानिए राजधानी रायपुर की कौन सी शराब दुकानें रहेंगी खुली

राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों की शराब दुकानें मंगलवार को खुली रहेंगी, जिसमें फाफाडीह, भनपुरी, टिकरापारा की शराब दुकानें शामिल हैं.

11-liquor-shops-of-raipur-will-be-open-today
शराब दुकान
author img

By

Published : May 5, 2020, 2:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से शराब दुकानों को खोले जाने का आदेश जारी किया था. सरकार के आदेश के बाद से ही राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शराब दुकानें सुबह से खुलने लगीं. दुकानों के खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो रही है. सभी शराब दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश जारी किया गया था. राज्य सरकार के आदेशानुसार राजधानी रायपुर में मंगलवार को 11 शराब की दुकानें खुली रहेंगी.

liquor shops in Rajdhani Raipur will remain open
ये दुकानें रहेंगी खुली

यहां की शराब दुकानें रहेंगी खुली-

  • भनपुरी
  • पुरानी बस्ती
  • तात्यापारा चौक
  • कादर चौक
  • मोटर स्टैंड
  • टिकरापारा
  • सिविल लाइन
  • स्टेशन रोड
  • खमतराई
  • भनपुरी विदेशी
  • फाफाडीह

पढ़ें-26 जुलाई को नीट और 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई परीक्षाएं

ये दुकानें रहेंगी बंद-

  • कोटा
  • लाखेनगर
  • मालवीय रोड
  • कटोरा तालाब
  • पंडरी
  • सिटी सेंटर मॉल
  • अंबुजा मॉल
  • नवा रायपुर
  • तेलीबांधा
  • बीरगांव
  • स्टेशन रोड
  • महोबाबाजार देसी
  • फाफाडीह देसी
  • नर्मदापारा देसी
  • गंजपारा देसी

छत्तीसगढ़ में पहले ही दिन लगभग 27 करोड़ रुपए की शराब बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें देशी और विदेशी दोनों ही शराब शामिल हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से शराब दुकानों को खोले जाने का आदेश जारी किया था. सरकार के आदेश के बाद से ही राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शराब दुकानें सुबह से खुलने लगीं. दुकानों के खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो रही है. सभी शराब दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश जारी किया गया था. राज्य सरकार के आदेशानुसार राजधानी रायपुर में मंगलवार को 11 शराब की दुकानें खुली रहेंगी.

liquor shops in Rajdhani Raipur will remain open
ये दुकानें रहेंगी खुली

यहां की शराब दुकानें रहेंगी खुली-

  • भनपुरी
  • पुरानी बस्ती
  • तात्यापारा चौक
  • कादर चौक
  • मोटर स्टैंड
  • टिकरापारा
  • सिविल लाइन
  • स्टेशन रोड
  • खमतराई
  • भनपुरी विदेशी
  • फाफाडीह

पढ़ें-26 जुलाई को नीट और 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई परीक्षाएं

ये दुकानें रहेंगी बंद-

  • कोटा
  • लाखेनगर
  • मालवीय रोड
  • कटोरा तालाब
  • पंडरी
  • सिटी सेंटर मॉल
  • अंबुजा मॉल
  • नवा रायपुर
  • तेलीबांधा
  • बीरगांव
  • स्टेशन रोड
  • महोबाबाजार देसी
  • फाफाडीह देसी
  • नर्मदापारा देसी
  • गंजपारा देसी

छत्तीसगढ़ में पहले ही दिन लगभग 27 करोड़ रुपए की शराब बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें देशी और विदेशी दोनों ही शराब शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.