रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. 30 मार्च तक छात्रों के अंकों की जानकारी स्कूल माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजेगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित तिथि के अंदर ही अंकों की जानकारी भेज दी जाए. ताकि प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के नंबरों की वजह से किसी भी छात्रों का रिजल्ट ना रुके.
10 फरवरी से होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा शुरू
10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की परीक्षा जल्द ही होने वाली है. मंडल ने परीक्षा की तैयारीयां शुरू कर दी है. 15 अप्रैल से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होगी और 3 मई से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
अगले महीने जारी होगा प्रवेश पत्र
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक चलेगी. बहुत जल्द बोर्ड एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी होगा. कोरोना संक्रमण के बीच होने जा रही बोर्ड परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर करवाई जाएगी.