ETV Bharat / state

10/10/2020: उम्मीदों वाला अंक, कुछ अच्छा होने की आशा - Astrology Pankaj Maheshwari

10/10/2020 ये आज की तारीख है. इस तारीख को लेकर ज्योतिष पंकज महेश्वरी ने बताया कि 10/10 अंक दो बार आ रहा है तो यह संकेत करता है, जो भी परिस्थितियां हैं आगे वह परिस्थितियां नहीं रहेंगी. एक बदलाव और परिवर्तन आने के संकेत दिख रहे हैं.

10.10.2020 This date is special said Astrology Pankaj Maheshwari
ज्योतिष पंकज महेश्वरी
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 4:22 PM IST

रायपुर: अंक शास्त्र विद्या में नंबरों का विशेष स्थान होता है. अंक शास्त्र में हर व्यक्ति का एक नंबर होता है. जिसे अंक का स्वामी कहते हैं. इसी अंक के स्वामी द्वारा भाग्य का आकलन किया जाता है. 10/10/2020 ये आज की तारीख है. इस तारीख को लेकर ज्योतिष पंकज महेश्वरी ने बताया कि 10/10 को देखें तो ऐसा लगता है कि एक-दूसरे का हाथ हम पकड़े हुए हैं और एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

आज से बदल जाएंगे ग्रह नक्षत्र

उन्होंने ने बताया कि 10 अंक को सूर्य का प्रतीक मानते हैं. वहीं भगवान विष्णु का अवतार भी 10 अंक है. रावण के 10 शीश भी हुए हैं और जब कोई व्यक्ति ज्यादा चतुराई करता है तो उसे दस नंबरी भी कहा जाता. इस तरह से कई मायनों पर 10 अंक का बोध होता है.

पढ़ें : केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस: विधायक संतराम नेताम ने की मुआवजे की मांग

अंक 10 को भाग्य का कालचक्र
10-10 अंक दो बार आ रहा है तो यह संकेत करता है, जो परिस्थितियां अभी हैं, वो आगे नहीं रहेंगी. परिवर्तन के संकेत दिख रहे हैं. सकारात्मक तरीके से सोचा जाए तो एक नई ऊर्जा की खोज हो रही है और ब्रह्मांड में ईश्वरीय ऊर्जा है. मन में जो भी नकारात्मक विचार है उसे मन से निकाल दीजिए और जो समस्याएं चल रही हैं, उसका हल निकलने वाला है.

एक दूसरे का सहयोग करें
आज की तारीख में 2020 भी है. 2 धन 0 को जोड़ा जाए तो वह चंद्रमा का अंक होता है और चंद्रमा मन से शातिर होता है. आज की तारीख में 4 शून्य भी आ रहे हैं और आज की ही तारीख में दो चंद्रमा मिल रहा है और दो सूर्य मिल रहा है. यह भी कह रहा है के धरती पर जो सर्वशक्तिमान ईश्वर है. सूर्य और चंद्रमा दोनों शक्तियों के द्वारा ईश्वर आज हम से कह रहे हैं. इन परिस्थिति का ये सुखद अंत है, हम जिस भी परेशानियों में हैं उसका हल निश्चित तौर पर निकलेगा. जिस तरह से 40 आज विराजमान है और यह प्रदर्शित करता है कि आपका भाग्य शास्त्र परिवर्तित होने वाला है. एक दूसरे को सहयोग करते हुए चलिए. हमने आज तक जो गलतियां की हैं वे आगे न करें और स्वार्थी न बनकर एक दूसरे का सहयोग करें.

रायपुर: अंक शास्त्र विद्या में नंबरों का विशेष स्थान होता है. अंक शास्त्र में हर व्यक्ति का एक नंबर होता है. जिसे अंक का स्वामी कहते हैं. इसी अंक के स्वामी द्वारा भाग्य का आकलन किया जाता है. 10/10/2020 ये आज की तारीख है. इस तारीख को लेकर ज्योतिष पंकज महेश्वरी ने बताया कि 10/10 को देखें तो ऐसा लगता है कि एक-दूसरे का हाथ हम पकड़े हुए हैं और एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

आज से बदल जाएंगे ग्रह नक्षत्र

उन्होंने ने बताया कि 10 अंक को सूर्य का प्रतीक मानते हैं. वहीं भगवान विष्णु का अवतार भी 10 अंक है. रावण के 10 शीश भी हुए हैं और जब कोई व्यक्ति ज्यादा चतुराई करता है तो उसे दस नंबरी भी कहा जाता. इस तरह से कई मायनों पर 10 अंक का बोध होता है.

पढ़ें : केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस: विधायक संतराम नेताम ने की मुआवजे की मांग

अंक 10 को भाग्य का कालचक्र
10-10 अंक दो बार आ रहा है तो यह संकेत करता है, जो परिस्थितियां अभी हैं, वो आगे नहीं रहेंगी. परिवर्तन के संकेत दिख रहे हैं. सकारात्मक तरीके से सोचा जाए तो एक नई ऊर्जा की खोज हो रही है और ब्रह्मांड में ईश्वरीय ऊर्जा है. मन में जो भी नकारात्मक विचार है उसे मन से निकाल दीजिए और जो समस्याएं चल रही हैं, उसका हल निकलने वाला है.

एक दूसरे का सहयोग करें
आज की तारीख में 2020 भी है. 2 धन 0 को जोड़ा जाए तो वह चंद्रमा का अंक होता है और चंद्रमा मन से शातिर होता है. आज की तारीख में 4 शून्य भी आ रहे हैं और आज की ही तारीख में दो चंद्रमा मिल रहा है और दो सूर्य मिल रहा है. यह भी कह रहा है के धरती पर जो सर्वशक्तिमान ईश्वर है. सूर्य और चंद्रमा दोनों शक्तियों के द्वारा ईश्वर आज हम से कह रहे हैं. इन परिस्थिति का ये सुखद अंत है, हम जिस भी परेशानियों में हैं उसका हल निश्चित तौर पर निकलेगा. जिस तरह से 40 आज विराजमान है और यह प्रदर्शित करता है कि आपका भाग्य शास्त्र परिवर्तित होने वाला है. एक दूसरे को सहयोग करते हुए चलिए. हमने आज तक जो गलतियां की हैं वे आगे न करें और स्वार्थी न बनकर एक दूसरे का सहयोग करें.

Last Updated : Oct 10, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.