रायगढ़: महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरखा सिंह (women congress district president barkha singh) की दबंगई का मामला सामने आया है. बरखा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने महिला पार्षद के साथ बदतमीजी की है. उनकी इस हरकत के बाद नगर निगम सभापति सहित कई पार्षदों ने उनका विरोध किया है.
यह भी पढ़ेंः CM budget meeting for chhattisgarh budget 2022: धान खरीदी को लेकर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा
पार्षदों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला से की शिकायत
बरखा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने महिला पार्षद संजना शर्मा के साथ बदतमीजी (barkha singh misbehaving with councilor sanjana sharma) की है. दरअसल सोमवार की दोपहर नगर निगम स्थित सभापति के केबिन में किसी बात को लेकर महिला काग्रेस की जिलाध्यक्ष ने वार्ड पार्षद संजना शर्मा के साथ बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर गाली-गलौच किया. सभापति के केबिन में ही महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने न केवल अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया.बल्कि महिला पार्षद के साथ हाथापाई पर उतर आई.
सभापति को भी जिलाध्यक्ष ने दिया धक्का
बीचबचाव करने आए सभापति को भी जिलाध्यक्ष ने धक्का दे दिया. बरखा सिंह ने सरेआम गाली गलौज की और भद्दे-भद्दे शब्दों का प्रयोग किया. जिसके बाद उनके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला से उनके खिलाफ शिकायत की गई है. पार्षद संजना शर्मा कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में इस्तीफा देने की धमकी दे डाली है.