रायगढ़ : घरघोड़ा तहसील के बरौद पंचायत में SECL प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार कंपनी अपने मनमाने रवैए को लेकर ग्रामीणों के निशाने पर है.
दरअसल, बरौद पंचायत में SECL पहले से स्थापित है. अब समय के साथ विस्तार के लिए कंपनी को जमीन की जरूरत पड़ रही है. कंपनी बिना ग्राम पंचायत और भू-स्वामी की इजाजत के ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर काम कर रही है, जिससे नराज ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
24 अक्टूबर की शाम को जब कंपनी के लोगों ने काम शुरू किया तो, ग्रामीण बिना भूमि स्वामी और पंचायत की अनुमति के कैसे काम कर रहे हो करके विरोध करने लगे.
पढ़ें : विक्रम उसेंडी को सरकार का नोटिस, खाली करें बंगला
इनका कहना है
⦁ कंपनी की ओर से पुनर्वास, विस्थापन, रोजगार और मुआवजा का वितरण अब तक नहीं किया गया है.
⦁ कंपनी ने बिना मुआवजा दिए ही काम शुरू कर दी है.
⦁ एसईसीएल की न तो कोई स्पष्ट पुनर्वास नीति है न ही रोजगार के लिए कोई योजना है और मुआवजा भी सभी भू-स्वामियों को अब तक नहीं मिला है. फिर भी जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है.