रायगढ़: आवेदन देने के बाद भी वन भूमि पर कब्जा नहीं देने को लेकर जिले के तमनार ग्राम पंचायत के मिलूपारा के ग्रामीण अब आक्रोशित हो गए है. नाराज ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस पर फैसला नहीं देने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक 20 दिन पहले उन्होंने तमनार वन विभाग को वन मान्यता कानून के तहत वनभूमि पर कब्जा करने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी वन विभाग उनके आवेदन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर पंचनामा में गलत टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया.
पढ़ें: अवैध रेत घाट होंगे वैध, कलेक्टर ने मांगी सूची, नीलामी की होगी तैयारी
सिर्फ मौका जांच कर रहा वन विभाग
ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत घरघोड़ा SDM से भी की. जिस पर संज्ञान लेते हुए दोबारा मौका जांच करने का आदेश दिया गया. 31 अक्टूबर को वन विभाग के डिप्टी रेंजर कमल सिदार और हल्का पटवारी नरेंद्र भोई ने ग्रामीणों और वन समिति की उपस्थिति में दोबारा मौका जांच की, 18 नवंबर को अंतिम पंचनामा बनाने की बात कही गई. लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी अब तक पंचनामा बनाकर नहीं दिया.
नाराज ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
लगभग 3 बार मौके का मुआयना और पंचनामें की प्रक्रिया टालने के बाद ग्रामीण खासे परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनकी खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. पंचनामा नहीं बनने पर उन्होंने तमनार ऑफिस और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घरघोड़ा में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.