रायगढ़: शहर के किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक के पास ATM लूट और ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सभी चारों आरोपियों से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: मुंगेली: जमानत पर छूटे युवक की हत्या, एक आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
बिहार के है चारों आरोपी
चारों आरोपी बिहार के सिवनी जिले के रहने वाले हैं. रायगढ़ पुलिस ने ATM लूट और गार्ड को गोली मारकर घायल करने और ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में सुधीर सिंह और पिंटू वर्मा को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में सुधीर सिंह के भाई वरुण सिंह और उसके साथी रजनीश कुमार पांडे को अपराध में संलिप्त पाकर दोनों को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जशपुर पुलिस ने किया टुल्लू पंप चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 बदमाश गिरफ्तार
चारों आरोपियों से पूछताछ जारी
कोतरा रोड पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. दोनों मुख्य आरोपी सुधीर सिंह और पिंटू वर्मा से पुलिस ने 14 लाख 50 हजार रुपए, घटना में उपयोग किए गए हथियार और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.