रायगढ़: जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान 51 गोवंशों को ले जाते ट्रक को जब्त किया गया. जिसके बाद सभी मवेशियों को रायगढ़ के संबलपुरी गौठान लाया गया. लेकिन निगम के कर्मचारियों ने मवेशियों को गौठान में रखने से मना कर दिया. हालांकि काफी देर बाद गौ रक्षक और स्थानीयों की अपील के बाद मवेशियों को गौठान में रखने की व्यवस्था हुई, लेकिन तब तक 6 मवेशी दम तोड़ चुके थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
ओडिशा ले जाया जा रहा था मवेशियों से भरा ट्रक
दरअसल पुसौर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक ट्रक बैरिकेड को तोड़ते हुए भागने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पुलिस चौकी में मौजूद कर्मचारियों ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को आता देख वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जब्त ट्रक में 57 मवेशी थे, जिन्हें ट्रक में काफी निर्दयता के साथ भर दिया गया था. जिसकी वजह से 6 मवेशियों की मौत हो गई. 3 मवेशियों की हालत खराब थी. मवेशियों को तस्करों से छुड़ाने के बाद रायगढ़ नगर निगम के संबलपुरी गौठान लाया गया. जिस पर निगम के अधिकारियों ने गौठान में मवेशियों को रखने की अनुमति नहीं दी और कहीं और ले जाने को कह दिया. इस पर भाजपा नेता शुभाष पाण्डे ने निगम के अधिकारियों को आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने गायों के संरक्षण के लिए गौठानों का निर्माण कराया है. ऐसे में तस्करों से छुड़ाए गए मवेशियों को संबलपुरी गौठानों में रखने की अनुमति देनी चाहिए.
बेमेतरा में 31 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, आरोपी मौके से फरार
आरोपियों की तलाश जारी
पूरे मामले को लेकर रायगढ़ ASP अभिषेक वर्मा का कहना है कि पुसौर थाना में बैरिकेड तोड़ते हुए एक ट्रक फरार हो गया था. जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ा. लेकिन मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. ट्रक की चेकिंग करने पर 51 मवेशी पाए गए. जिसमें 6 मवेशियों की मौत हो गई थी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.