ETV Bharat / state

Thief Gang Arrested : चोर गिरोह का भंडाफोड़, 11 चोरियों का हुआ खुलासा

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:43 PM IST

Thief Gang Arrested रायगढ़ पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है.जिनमें से एक महिला है. raigarh crime news

Thief Gang Arrested in raigarh
चोर गिरोह का भंडाफोड़
चोर गिरोह का भंडाफोड़, 11 चोरियों का हुआ खुलासा

रायगढ़ : जिले में चोर गिरोह की सक्रियता ने रायगढ़ पुलिस की नाम में दम कर रखा था.पिछले कुछ महीनों में शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थी.जो पुलिस के लिए चिंता का सबब था.पुलिस की टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए अपना नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत किया.जिसका नतीजा भी जल्द आया.पुलिस ने शहर में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है. वहीं चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिनमें एक महिला भी शामिल है.

चोरों ने उगले राज : शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.इन आरोपियों ने अब तक 11 अपराधों का कबूलनामा किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच लाख बीस हजार के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं. आरोपियों ने चोरी, लूट और नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था.

''आरोपी सूने मकान पर चोरी को अंजाम दिया करते थे. इनके पास से सामान और नकद को मिलाकर 5 लाख 20 हजार रुपए की जब्ती की गई है. पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.जबकि एक फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.'' निकिता तिवारी,डीएसपी

कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस ने बढ़ती चोरियों को देखते हुए मुखबिर अलर्ट किए.जिस पर पुलिस को दो लोगों का सुराग मिला.पुलिस ने सुराग मिलने पर मार्शल यादव और विकास चौहान को हिरासत में लेकर थाने लाया.जहां पुलिस ने सबूतों को दिखाकर दोनों से पूछताछ की तो शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

शहर के किन इलाकों में की चोरी : आरोपी मार्शल यादव ने अपनी पत्नी बिंदिया यादव के जरिए चोरी के कुछ सामानों को फेरी और कबाड़ करने वालों के पास बेचना बताया है. आरोपियों ने सिद्धिविनायक कॉलोनी, वृंदावन चौक बजरंग मोटर्स, सोनिया नगर, ढिमरापुर रोड स्थित रेड क्वीन होटल में चोरी करना कबूल किया है.

Fraud By Posing As ED Officer: ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी
MCB News: वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी बैंककर्मी बन युवक ने रचाई शादी, फिर ससुराल वालों से की लाखों की ठगी


पुलिस ने कई सामान किए जब्त : आरोपियों से पुलिस ने एलईडी टीवी, एसी आउटलेट, साइकिल, ऑक्सीजन सिलेंडर, सोने चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. जिनकी लगभग कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस की गिरफ्त में आएं पांच आरोपी दो गैंग बनाकर चोरी को अंजाम दिया करते थे.

चोर गिरोह का भंडाफोड़, 11 चोरियों का हुआ खुलासा

रायगढ़ : जिले में चोर गिरोह की सक्रियता ने रायगढ़ पुलिस की नाम में दम कर रखा था.पिछले कुछ महीनों में शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थी.जो पुलिस के लिए चिंता का सबब था.पुलिस की टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए अपना नेटवर्क पहले से ज्यादा मजबूत किया.जिसका नतीजा भी जल्द आया.पुलिस ने शहर में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है. वहीं चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिनमें एक महिला भी शामिल है.

चोरों ने उगले राज : शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.इन आरोपियों ने अब तक 11 अपराधों का कबूलनामा किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच लाख बीस हजार के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं. आरोपियों ने चोरी, लूट और नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था.

''आरोपी सूने मकान पर चोरी को अंजाम दिया करते थे. इनके पास से सामान और नकद को मिलाकर 5 लाख 20 हजार रुपए की जब्ती की गई है. पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.जबकि एक फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.'' निकिता तिवारी,डीएसपी

कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस ने बढ़ती चोरियों को देखते हुए मुखबिर अलर्ट किए.जिस पर पुलिस को दो लोगों का सुराग मिला.पुलिस ने सुराग मिलने पर मार्शल यादव और विकास चौहान को हिरासत में लेकर थाने लाया.जहां पुलिस ने सबूतों को दिखाकर दोनों से पूछताछ की तो शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

शहर के किन इलाकों में की चोरी : आरोपी मार्शल यादव ने अपनी पत्नी बिंदिया यादव के जरिए चोरी के कुछ सामानों को फेरी और कबाड़ करने वालों के पास बेचना बताया है. आरोपियों ने सिद्धिविनायक कॉलोनी, वृंदावन चौक बजरंग मोटर्स, सोनिया नगर, ढिमरापुर रोड स्थित रेड क्वीन होटल में चोरी करना कबूल किया है.

Fraud By Posing As ED Officer: ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी
MCB News: वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी बैंककर्मी बन युवक ने रचाई शादी, फिर ससुराल वालों से की लाखों की ठगी


पुलिस ने कई सामान किए जब्त : आरोपियों से पुलिस ने एलईडी टीवी, एसी आउटलेट, साइकिल, ऑक्सीजन सिलेंडर, सोने चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. जिनकी लगभग कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस की गिरफ्त में आएं पांच आरोपी दो गैंग बनाकर चोरी को अंजाम दिया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.