ETV Bharat / state

SPECIAL: 40 साल पहले छूटा था घर, जिंदगी गुजारने के लिए 'जिंदगी' ही दांव पर लगा देते हैं ये लोग

सावन के महीने में सांप दिखाकर चावल और पैसे मांगने वाले सपेरों के सामने अब जीवन चलाने की समस्या खड़ी हो गई है. एक तरफ वन्य जीव संरक्षण के नाम पर इनपर सख्ती की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शासन की तरफ से इन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है.

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 7:00 AM IST

snake charmer
सांपों के सहारे सपेरे

रायगढ़: जिले के बरमकेला ब्लॉक के भीकमपुरा गांव में रहने वाले विस्थापित सपेरों की स्थिति काफी दयनीय है. विस्थापित इसलिए क्योंकि ये मुख्यत: कोरबा के रहने वाले थे. 40 साल पहले इन्हें सिर्फ 600 से 700 रुपए थमा कर कोरबा के कोल माइंस वाले क्षेत्र से विस्थापित कर दिया गया. जिसके बाद ये रायगढ़ पहुंच गए और तब से यहीं के होकर रह गए.

सावन में ही होती है सपेरों की कमाई

सावन में सांप और सपेरा का विशेष महत्व है. सावन को भगवान शिव का महीना कहा गया है. इस वजह से शिव का आभूषण होने के कारण सावन में सांप को देखना शुभ माना जाता है. शहरों में रहने वाले अधिकांश लोगों ने अपनी कॉलोनी में सावन में सपेरों को घूमते देखा होगा. सावन में ही ये सपेरे लोगों को तरह-तरह के सांप दिखाकर और उनसे मिलने वाले कुछ पैसों और अनाज से अपना घर चलाते हैं. या यूं कहें तो सावन में ही इन सपेरों की कमाई हो पाती है. लेकिन अब इनके सामने जिंदगी चलाने और अपने बच्चों का पालन-पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है.

snake charmer
सांपों के सहारे सपेरे

पढ़ें: SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क

विस्थापित हैं 60 सपेरे परिवार

रायगढ़ जिले के भीकमपुरा गांव की इस बस्ती में करीब 60 सपेरों के परिवार रहते हैं. इनका मुख्य काम सांप पकड़ना और सांपों की प्रदर्शनी करके जीवन यापन के लिए पैसा कमाना होता है. या यूं कहें तो यहीं उनका पुश्तैनी काम है. लेकिन अब वन्यजीव संरक्षण के नाम पर इन लोगों से सांपों के साथ सख्ती और उनको पकड़ने की मनाही की जा रही है. इससे इन लोगों का रोजगार छिन रहा है. सपेरों का कहना है कि न इन्हें अपना पुश्तैनी काम करने दिया जा रहा है और न ही शासन की तरफ से इन्हें कोई रोजगार दिया जा रहा है. कभी कोरबा के कोयला खदान वाले क्षेत्रों में यह आदिवासी सपेरे निवास करते थे लेकिन कोयला उत्खनन के लिए भू अधिग्रहण किया गया और इन लोगों को वहां से पलायन करके रायगढ़ में रहना पड़ रहा है. पलायन के लिए मजबूर हुए तो भू-मुआवजा के रूप में 600 रुपए से 700 रुपए प्रति किसान को उनके जमीन के आधार पर दिया गया.

snake charmer
सांपों के सहारे सपेरे

सांप दिखाकर चलाते हैं परिवार
सांप पकड़ने वाले सपेरे बताते हैं कि वह लगभग 40 साल से रायगढ़ में रह रहे हैं. वे सांप दिखाकर चावल और रुपए मांगते हैं. जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. कई दशक से वे यहां रह रहे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचा है. लिहाजा आज भी कच्ची झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. बच्चों के लिए न पढ़ने की उचित व्यवस्था है और न पहनने के लिए कपड़े.

पढ़ें: बारिश के आगमन के साथ खेतों में नजर आया सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो

शासन-प्रशासन नहीं ले रहा सुध

ग्राम पंचायत के द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था करा दी गई है. लेकिन बीमार पड़ने पर न अस्पताल जा पाते हैं न कोई उचित इलाज होता है. कुछ साल पहले राशन कार्ड और आधार कार्ड बने हैं तब से शासन की तरफ से चावल मिल रहा है. लेकिन वो भी सिर्फ 10 किलो चावल ही दिया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन को आवेदन करते आ रहे हैं लेकिन कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इन्हें भुला ही दिया है.

पढ़ें: कोरिया का स्नेक मैन: बचपन से सांपों से खेलते आ रहे हैं संजय

'सांप से नहीं लगता डर'

ये सपेरे सांप दिखा कर अपना परिवार चलाते हैं. इनके घरेलू महिलाएं बताती हैं कि सांप से कभी डर नहीं लगता. छोटे बच्चे खिलौने की तरह बचपन से खेलते आ रहे हैं. युवा और घर के पुरुष बिना डर के सांप पकड़ते हैं और किसी तरह आजीविका चला रहे हैं.

रायगढ़: जिले के बरमकेला ब्लॉक के भीकमपुरा गांव में रहने वाले विस्थापित सपेरों की स्थिति काफी दयनीय है. विस्थापित इसलिए क्योंकि ये मुख्यत: कोरबा के रहने वाले थे. 40 साल पहले इन्हें सिर्फ 600 से 700 रुपए थमा कर कोरबा के कोल माइंस वाले क्षेत्र से विस्थापित कर दिया गया. जिसके बाद ये रायगढ़ पहुंच गए और तब से यहीं के होकर रह गए.

सावन में ही होती है सपेरों की कमाई

सावन में सांप और सपेरा का विशेष महत्व है. सावन को भगवान शिव का महीना कहा गया है. इस वजह से शिव का आभूषण होने के कारण सावन में सांप को देखना शुभ माना जाता है. शहरों में रहने वाले अधिकांश लोगों ने अपनी कॉलोनी में सावन में सपेरों को घूमते देखा होगा. सावन में ही ये सपेरे लोगों को तरह-तरह के सांप दिखाकर और उनसे मिलने वाले कुछ पैसों और अनाज से अपना घर चलाते हैं. या यूं कहें तो सावन में ही इन सपेरों की कमाई हो पाती है. लेकिन अब इनके सामने जिंदगी चलाने और अपने बच्चों का पालन-पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है.

snake charmer
सांपों के सहारे सपेरे

पढ़ें: SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क

विस्थापित हैं 60 सपेरे परिवार

रायगढ़ जिले के भीकमपुरा गांव की इस बस्ती में करीब 60 सपेरों के परिवार रहते हैं. इनका मुख्य काम सांप पकड़ना और सांपों की प्रदर्शनी करके जीवन यापन के लिए पैसा कमाना होता है. या यूं कहें तो यहीं उनका पुश्तैनी काम है. लेकिन अब वन्यजीव संरक्षण के नाम पर इन लोगों से सांपों के साथ सख्ती और उनको पकड़ने की मनाही की जा रही है. इससे इन लोगों का रोजगार छिन रहा है. सपेरों का कहना है कि न इन्हें अपना पुश्तैनी काम करने दिया जा रहा है और न ही शासन की तरफ से इन्हें कोई रोजगार दिया जा रहा है. कभी कोरबा के कोयला खदान वाले क्षेत्रों में यह आदिवासी सपेरे निवास करते थे लेकिन कोयला उत्खनन के लिए भू अधिग्रहण किया गया और इन लोगों को वहां से पलायन करके रायगढ़ में रहना पड़ रहा है. पलायन के लिए मजबूर हुए तो भू-मुआवजा के रूप में 600 रुपए से 700 रुपए प्रति किसान को उनके जमीन के आधार पर दिया गया.

snake charmer
सांपों के सहारे सपेरे

सांप दिखाकर चलाते हैं परिवार
सांप पकड़ने वाले सपेरे बताते हैं कि वह लगभग 40 साल से रायगढ़ में रह रहे हैं. वे सांप दिखाकर चावल और रुपए मांगते हैं. जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. कई दशक से वे यहां रह रहे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचा है. लिहाजा आज भी कच्ची झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. बच्चों के लिए न पढ़ने की उचित व्यवस्था है और न पहनने के लिए कपड़े.

पढ़ें: बारिश के आगमन के साथ खेतों में नजर आया सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो

शासन-प्रशासन नहीं ले रहा सुध

ग्राम पंचायत के द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था करा दी गई है. लेकिन बीमार पड़ने पर न अस्पताल जा पाते हैं न कोई उचित इलाज होता है. कुछ साल पहले राशन कार्ड और आधार कार्ड बने हैं तब से शासन की तरफ से चावल मिल रहा है. लेकिन वो भी सिर्फ 10 किलो चावल ही दिया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन को आवेदन करते आ रहे हैं लेकिन कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इन्हें भुला ही दिया है.

पढ़ें: कोरिया का स्नेक मैन: बचपन से सांपों से खेलते आ रहे हैं संजय

'सांप से नहीं लगता डर'

ये सपेरे सांप दिखा कर अपना परिवार चलाते हैं. इनके घरेलू महिलाएं बताती हैं कि सांप से कभी डर नहीं लगता. छोटे बच्चे खिलौने की तरह बचपन से खेलते आ रहे हैं. युवा और घर के पुरुष बिना डर के सांप पकड़ते हैं और किसी तरह आजीविका चला रहे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.