ETV Bharat / state

SPECIAL: सरकार और वाहन चालकों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच हादसे का दंश झेल रहे आम लोग - increasing rate of road accident

औद्योगिक नगरी होने के कारण रायगढ़ में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में जिले में सड़कें भी जल्दी ही खराब हो जाती है. खराब सड़कें और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हादसे भी ज्यादा होती है. जिसके कारण रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ते जा रही है.

road-accidents-are-increasing-due-to-bad-roads-and-heavy-vehicles-in-raigarh
भारी वाहनों से बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:59 PM IST

रायगढ़: औद्योगिक नगरी होने के कारण रायगढ़ में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में जिले में सड़कें भी जल्दी ही खराब हो जाती है. खराब सड़कें और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हादसे भी ज्यादा होती है. रायगढ़ से निकलने वाली कुछ सड़कों पर कुछ खास मोड़ या जगह पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती है. जिसे ब्लैक स्पॉट कहते हैं. रायगढ़ में कई ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. नेशलन हाई-वे के अलावा यहां से स्टेट हाइ-वे भी गुजरती है. जहां 2 ब्लैक स्पॉट चिन्हिंत किए गए हैं. ब्लैक स्पॉट ऐसी जगह होती है, जहां हादसों की आशंका ज्यादा बनी रहती है. रायगढ़ जिले से निकलने वाली सड़कों में कई ब्लैक स्पॉट हैं.

सड़क हादसे का दंश झेल रहे आम लोग

सड़क हादसे और हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सड़क हादसे में महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन का भी कोई असर नहीं दिखा रहा है. यहां के स्थानीय और इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक और यात्री सड़क हादसों के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हैं. उनका कहना है कि सड़क निर्माण में लगे अधिकारी और कर्मचारी सड़कों में बने गड्ढे को सिर्फ खानापूर्ति के लिए भर देते हैं, जो एक महीना भी ठीक से नहीं चलता है.

पढ़ें- SPECIAL: ब्रिटिशकालीन इमारतों का अद्भुत नमूना 'महाकौशल कला वीथिका', संरक्षण की दरकार

खानापूर्ति कर रहे अधिकारी

लोगों के आरोप पर एएसपी ट्रैफिक आरके मिंज बताते हैं कि प्रशासन सड़क हादसों को रोकने लिए हर तरह से कोशिश कर रहा है. शहर की सड़कों की मरम्मत समय-समय पर कराया जा रहा है. इसके अलावा गुणवत्ताविहीन सड़कों को लेकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. सड़क हादसों को लेकर सरकार वाहन चालकों को और वाहन चालक खराब सड़क को जिम्मेदार बताते रहते हैं. इसके अलावा समाजसेवी शराब और कुछ चालकों की लापवाही को भी हादसों के लिए जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन इस आरोप-प्रत्यारोप में न तो सरकार सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देती है, न कुछ वाहन चालक लापरवाही को छोड़ते हैं, लिहाजा हर हाल में भुगतना आम जनता को पड़ता है.

नेशनल हाई-वे पर ब्लैक-स्पॉट और हादसे

2017 2018 2019
पतरापाली 182
पटेलपाली 562
छाता मुड़ा250
काशीराम चौक770
टिमरलगा 322
गुड़ेली 321

स्टेट हाई-वे पर ब्लैक-स्पॉट और हादसे

2017 2018 2019
किरोड़ीमल 360
जिंदल बेरियर350

साल 2019

महीना दुर्घटना मौतघायल
जनवरी 49 2241
फरवरी 54 26 44
मार्च 61 26 67
अप्रैल 55 19 55
मई 48 2335
जून 65 27 73
जुलाई 67 28 60
अगस्त 58 26 52
सितंबर 3716 30

साल 2020

महीना दुर्घटना मौत घायल
जनवरी 50 2150
फरवरी 392323
मार्च 4023 60
अप्रैल14 05 09
मई 27 13 25
जून 4120 41
जुलाई 47 2335
अगस्त 43 22 38
सितंबर 3620 26

2019-20 में कुल सड़क हादसे

सड़क हादसेमौत घायल
2019 जनवरी से सितंबर 494 214 475
2020 जनवरी से सितंबर 337 170 307

रायगढ़: औद्योगिक नगरी होने के कारण रायगढ़ में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में जिले में सड़कें भी जल्दी ही खराब हो जाती है. खराब सड़कें और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हादसे भी ज्यादा होती है. रायगढ़ से निकलने वाली कुछ सड़कों पर कुछ खास मोड़ या जगह पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती है. जिसे ब्लैक स्पॉट कहते हैं. रायगढ़ में कई ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. नेशलन हाई-वे के अलावा यहां से स्टेट हाइ-वे भी गुजरती है. जहां 2 ब्लैक स्पॉट चिन्हिंत किए गए हैं. ब्लैक स्पॉट ऐसी जगह होती है, जहां हादसों की आशंका ज्यादा बनी रहती है. रायगढ़ जिले से निकलने वाली सड़कों में कई ब्लैक स्पॉट हैं.

सड़क हादसे का दंश झेल रहे आम लोग

सड़क हादसे और हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सड़क हादसे में महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन का भी कोई असर नहीं दिखा रहा है. यहां के स्थानीय और इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक और यात्री सड़क हादसों के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हैं. उनका कहना है कि सड़क निर्माण में लगे अधिकारी और कर्मचारी सड़कों में बने गड्ढे को सिर्फ खानापूर्ति के लिए भर देते हैं, जो एक महीना भी ठीक से नहीं चलता है.

पढ़ें- SPECIAL: ब्रिटिशकालीन इमारतों का अद्भुत नमूना 'महाकौशल कला वीथिका', संरक्षण की दरकार

खानापूर्ति कर रहे अधिकारी

लोगों के आरोप पर एएसपी ट्रैफिक आरके मिंज बताते हैं कि प्रशासन सड़क हादसों को रोकने लिए हर तरह से कोशिश कर रहा है. शहर की सड़कों की मरम्मत समय-समय पर कराया जा रहा है. इसके अलावा गुणवत्ताविहीन सड़कों को लेकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. सड़क हादसों को लेकर सरकार वाहन चालकों को और वाहन चालक खराब सड़क को जिम्मेदार बताते रहते हैं. इसके अलावा समाजसेवी शराब और कुछ चालकों की लापवाही को भी हादसों के लिए जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन इस आरोप-प्रत्यारोप में न तो सरकार सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देती है, न कुछ वाहन चालक लापरवाही को छोड़ते हैं, लिहाजा हर हाल में भुगतना आम जनता को पड़ता है.

नेशनल हाई-वे पर ब्लैक-स्पॉट और हादसे

2017 2018 2019
पतरापाली 182
पटेलपाली 562
छाता मुड़ा250
काशीराम चौक770
टिमरलगा 322
गुड़ेली 321

स्टेट हाई-वे पर ब्लैक-स्पॉट और हादसे

2017 2018 2019
किरोड़ीमल 360
जिंदल बेरियर350

साल 2019

महीना दुर्घटना मौतघायल
जनवरी 49 2241
फरवरी 54 26 44
मार्च 61 26 67
अप्रैल 55 19 55
मई 48 2335
जून 65 27 73
जुलाई 67 28 60
अगस्त 58 26 52
सितंबर 3716 30

साल 2020

महीना दुर्घटना मौत घायल
जनवरी 50 2150
फरवरी 392323
मार्च 4023 60
अप्रैल14 05 09
मई 27 13 25
जून 4120 41
जुलाई 47 2335
अगस्त 43 22 38
सितंबर 3620 26

2019-20 में कुल सड़क हादसे

सड़क हादसेमौत घायल
2019 जनवरी से सितंबर 494 214 475
2020 जनवरी से सितंबर 337 170 307
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.