रायगढ़: एसपी संतोष सिंह ने आमजन के बीच जाकर उनकी शिकायतों की लंबित रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई कराने के उद्देश्य से 'पुलिस चौपाल' लगाने की शुरुआत की थी, जिसके तहत धरमजयगढ़ थाना परिसर में पुलिस चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
धरमजयगढ़ थाना परिसर में आयोजित पुलिस चौपाल में एसपी संतोष सिंह ने बताया कि कोविड आने से पहले पुलिस चौपाल को लेकर योजना थी. पहले यह तहसीलों में फिर विकासखंड और उसके बाद बड़े ग्राम पंचायतों में पुलिस चौपाल लगाने की योजना थी. जिसके तहत लोगों की समस्याएं को सुनकर उनका तुरंत निराकरण किया जाता, लेकिन कोविड की वजह से इस योजना पर विराम लग गया था.
एसपी ने लोगों को बताया पुलिस चौपाल अभियान का उद्देश्य
एसपी ने बताया कि सीमित लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम फिर से आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान एसपी ने आमजनों तक पहुंचकर पुलिस चौपाल अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकार दी. साथ ही कहा कि पुलिस और आमजन के बीच के डर को कम करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस से डरना जरूरी है, लेकिन सिर्फ उन लोगों को जो अपराधी है. आमजन पुलिस के लिए आंख, कान,और हाथ हैं. उनके सहयोग के बिना पुलिस कुछ नहीं कर सकती. अपराधियों तक पहुंचने और पकड़ने में लोगों का सहयोग जरूरी है.
18 लोगों ने प्रस्तुत की लिखित शिकायत
एसपी ने आगे कहा कि आमजन और पुलिस एक दूसरे के पूरक है. उन्होंने कहा कि पुलिस चौपाल में लोग खुलकर अपनी बात रख रहे हैं, जिसका निदान भी हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को मौखिक रूप से एसपी के समक्ष रखा. जबकि 18 लोगों ने लिखित में शिकायत प्रस्तुत की, जिनमें से 7 शिकायतों का निराकरण पहले ही किया जा चुका था. जिस पर जांचकर्ता को निर्देशित किया गया है कि वे शिकायतकर्ताओं को उनके शिकायतों पर हो रही कार्रवाई के बारे में जानकारी देते रहे.
समर्पण अभियान के बारे में एसपी ने दी जानकारी
सीएम ने पुलिस चौपाल में प्राप्त शिकायतों का दो दिन में उचित कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए है. चौपाल में जमीन विवाद, आवास, मारपीट जैसे समस्यों को लेकर लोगों ने एसपी से शिकायत की. वरिष्ठ नागारिकों के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समर्पण अभियान के बारे में एसपी ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने लोगों को बताया कि समर्पण अभियान के तहत पुलिस उन वृद्धजनों तक पहुंचेगी जो निराश्रित हैं और अपने आपको उपेक्षित समझ रहे हैं. साथ ही उनकी समस्याएं सुनी जाएगी.
पढ़ें: राजनांदगांव: निसहाय, बुजुर्गों की मदद के लिए पुलिस की अनोखी पहल, समर्पण अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम के चौपाल में उपस्थित 35 वृद्धजनों को समर्पण अभियान का हिस्सा बनाते हुए उनका सदस्यता फार्म भराया गया और उनमें कंबल और साड़ी वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में धरमजयगढ़ SDOP सुशील नायक, धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंदीप कोमल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, सक्रिय कांग्रेस सदस्य प्रशांत टीकाराम पटेल, युसुफ छाया सहित कापू थाना प्रभारी और उप निरीक्षक धनीराम राठौर, चौकी प्रभारी रैरूमा उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर और उनके स्टाफ मौजूद रहे. इसके साथ ही धरमजयगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी , पार्षद, सरपंच, पंच सहित करीब 70 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.