रायगढ़: एनएसयूआई के बैनर तले आज सुबह रायगढ़ में भरोसे का दौड़ आयोजित किया गया. सुबह 6 बजे स्टेशन चौक से "भरोसे के दौड़" शुरु हुआ. जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौड़ में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही महिलाओं के लिए प्रतियोगिता भी कराई गई. जिसमें तमनार की महिला ने दूसरे स्थान हासिल किया है. वहीं पुरुष वर्ग में बिलासपुर रतनपुर के धावक ने पहला स्थान हालिल किया है.
रायगढ़ निगम सभापति ने दिखाई हरी झंड़ी: खास बात यह रही कि इस भरोसे का दौड़ में शामिल होने रायगढ़ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई जिलों से खेल प्रेमी रायगढ़ पहुंचे थे. आज सुबह भरोसे की दौड़ को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला और रायगढ़ नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार ने स्टेशन चौक पर झंडी दिखाई. यह दौड़ स्टेशन चौक से होते हुए गौरी शंकर मंदिर, शहीद चौक, रायगढ़ स्टेडियम के पीछे से होते हुए चांदनी चौक फिर सतीगुड़ी चौक के तय रूट पर आगे बढ़ी. जिसके बाद अंत में प्रतिभागी स्टेशन चौक पहुंचे, जहां पर इस दौड़ का समापन हुआ.
विजेताओं को दिया गया पुरस्कार: इस दौड़ के विजेताओं के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दी गई है. रतनपुर बिलासपुर के मनीष कुमार इस दौड़ में प्रथम आए, जिनको 11 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया. इसी तरह दूसरे और तीसरे स्थान पर आए खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
200 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल: रायगढ़ एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में आज सुबह भरोसे का दौड़ आयोजित किया गया. इसकी तैयारी दो-तीन दिन पहले ही एनएसयूआई द्वारा किया गया था. बताया जा रहा है कि 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भरोसे की दौड़ में हिस्सा लिया. इसके लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सभी स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित युवा खेल प्रेमियों को दौड़ में शामिल होने का आह्वान किया था.