रायगढ़ : जिले में हाथियों की दहशत को खत्म करने के लिए वन विभाग में गजराज प्रोजेक्ट बनाया गया था. प्रोजेक्ट में हाथियों के लिए जंगल में ही रहने के स्थान के अलावा पानी और अन्य व्यवस्था करनी थी ताकि वे जंगल से शहर और गांव की ओर न आएं. रायगढ़ वन मंडल में 3 रेंज हाथी प्रभावित क्षेत्र हैं. इसमें रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जामगांव, बंगुरसिया, जुनवानी और तमनार रेंज के तराईमाल, घरघोड़ा और धर्मजयगढ़ के छाल वन परिक्षेत्र क्षेत्र आते हैं.
13 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
हाथियों से लोगों को बचाने के लिए 5 साल पहले गजराज प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की गई थी. इसके लिए 13 करोड़ खर्च करने थे, लेकिन इस योजना के लिए वर्तमान में डेढ़ करोड़ रुपए की ही स्वीकृति मिल पाई है. ऐसे में यह योजना धरातल तक नहीं पहुंच पा रही है.
'हाथियों के लिए स्टॉप डेम'
पूरे मामले में रायगढ़ वन मंडल के अधिकारी मनोज पाण्डेय का कहना है गजराज परियोजना पूरी तरीके से चल रही है और यह कहना गलत होगा कि गजराज परियोजना के तहत जंगल में ही हाथियों के लिए स्टॉप डेम और रहवास की जगह बनाई गई है.
अपने से हाथी नुकसान नहीं पहुंचाते
वे कहते हैं कि, 'रायगढ़ के बंगुरसिया और जुनवानी के जंगलों में स्टॉप डेम में हाथियों के समूह को विचरण करते हुए देख सकते हैं, जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.'
नुकसान की भरपाई जरूर होगी
पाण्डेय का कहना है कि हाथी सामने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते, अगर ग्रामीण जंगल के भीतर जाकर हाथी को छेड़ते हैं तब ऐसी स्थिति में वे आक्रामक होकर नुकसान पहुंचाते हैं. वन विभाग की ओर से हाथियों से नुकसान की भरपाई कर दी जाती है. इसमें घर और फसल के मुआवजा तुरंत ही मिल जाता है.