सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किन-किन अधिकारियों के खिलाफ कोई प्रकरण चल रहा है? कोई मामला न्यायालय में लंबित है? लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ईएनसी का जो पद होता है, योग्यता और कार्यक्षमता के अनुसार ही जिम्मेदारी दी जाती है. ऐसा ही 2012 से 2018 के बीच भी जिम्मेदारी दी गई थी. पांचवें क्रम के अधिकारी को आप लोगों ने ईएनसी बनाया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रहे हैं, मामले न्यायालय में लंबित है. ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे कौन से गुण हैं, इन लोगों में? इसकी जानकारी सदन में देनी चाहिए.
इसके पहले पुन्नूलाल मोहले ने बलौदा बाजार के गिरौदपुरी धाम में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान दर्शन और सार्वजनिक भवन निर्माण के कार्यों के शिलान्यास का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि इसके लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई? अबतक कितने निर्माण कार्य प्रारंभ हुए? नहीं हुए तो क्यों नहीं हो पाए?
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी जानकारी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि महामहिम राष्ट्रपति ने भूमिपूजन किया था. राशि 2 करोड़ 50 लाख इसके लिए स्वीकृत की गई थी. वर्तमान में ले-आउट के अनुरूप नींव खुदाई का काम प्रगति पर है. पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि किस राष्ट्रपति ने किस का भूमिपूजन किया था? इसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो भी जानकारी विधायक मांग रहे हैं, उन्हें उपलब्ध करा दूंगा. जनता कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह ने कहा भारत में गिने-चुने राष्ट्रपति तो हुए हैं. कौन राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आया था, अगर यह भी नहीं बता पाएंगे तो दुर्भाग्य है.
पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूमिपूजन किया था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी किस वजह से हुई यह बताना चाहिए. इस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से काम में देरी हुई. वर्तमान में नींव की खुदाई प्रगति पर है.