ETV Bharat / state

LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही - छत्तीसगढ़ विधानसभा से लाइव

chhattisgarh assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 3:13 PM IST

13:48 August 26

संसदीय सचिव का उठा मुद्दा

सदन की कार्यवाही के दौरान शून्यकाल में संसदीय सचिव का मुद्दा भी उठा. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा कि संसदीय सचिवों का परिचय सदन में नहीं कराया गया. धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने ये सवाल भी उठाया कि जब पूर्व सरकार के वक्त संसदीय सचिव की नियुक्ति का कांग्रेस विरोध करती थी . मो. अकबर इसके खिलाफ कोर्ट तक गए अब वही पार्टी क्यों संसदीय सचिव नियुक्त कर रही है.

सरकार ने इसके जवाब में कहा है कि संसदीय सचिव सदन में जवाब नहीं देंगे इसलिए इनका परिचय नहीं कराया गया. ये मंत्रियों का सहयोग करेंगे इसलिए मंत्रियों से परिचय करा दिया गया. 

13:47 August 26

नेता प्रतिपक्ष के सवाल

पुन्नूलाल मोहले के सवाल पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जवाब

सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किन-किन अधिकारियों के खिलाफ कोई प्रकरण चल रहा है? कोई मामला न्यायालय में लंबित है? लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ईएनसी का जो पद होता है, योग्यता और कार्यक्षमता के अनुसार ही जिम्मेदारी दी जाती है. ऐसा ही 2012 से 2018 के बीच भी जिम्मेदारी दी गई थी. पांचवें क्रम के अधिकारी को आप लोगों ने ईएनसी बनाया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रहे हैं, मामले न्यायालय में लंबित है. ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे कौन से गुण हैं, इन लोगों में? इसकी जानकारी सदन में देनी चाहिए.

इसके पहले पुन्नूलाल मोहले ने बलौदा बाजार के गिरौदपुरी धाम में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान दर्शन और सार्वजनिक भवन निर्माण के कार्यों के शिलान्यास का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि इसके लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई? अबतक कितने निर्माण कार्य प्रारंभ हुए? नहीं हुए तो क्यों नहीं हो पाए?

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी जानकारी 

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि महामहिम राष्ट्रपति ने भूमिपूजन किया था. राशि 2 करोड़ 50 लाख इसके लिए स्वीकृत की गई थी. वर्तमान में ले-आउट के अनुरूप नींव खुदाई का काम प्रगति पर है. पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि किस राष्ट्रपति ने किस का भूमिपूजन किया था? इसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो भी जानकारी विधायक मांग रहे हैं, उन्हें उपलब्ध करा दूंगा. जनता कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह ने कहा भारत में गिने-चुने राष्ट्रपति तो हुए हैं. कौन राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आया था, अगर यह भी नहीं बता पाएंगे तो दुर्भाग्य है.

पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूमिपूजन किया था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी किस वजह से हुई यह बताना चाहिए. इस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से काम में देरी हुई. वर्तमान में नींव की खुदाई प्रगति पर है.

13:45 August 26

धरमलाल कौशिक और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच तीखी बहस

विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान डीपीसी की प्रक्रिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच तीखी बहस हुई.  

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर सारे वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर कनिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सवाल उठाया. इस संबंध में मैंने पत्र भी लिखा है. 9 माह तक मुझे मंत्री की ओर से पत्र का जवाब नहीं आए हैं. अभी भी कहा जा रहा है कि प्रक्रियाधीन है. ऐसे मामलों को प्रक्रियाधीन नहीं रखा जाना चाहिए. तत्काल जांच कराकर जिन्हें हटाया जाना है, उन्हें हटाना चाहिए. अगर आवश्यकता किसी का आरोप पत्र वापस लेने की है तो आरोप पत्र वापस लेना चाहिए.  

इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप लोगों ने पहले डीपीसी कर दिया होता तो आज यह स्थिति नहीं आती. ताम्रध्वज साहू ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ऐतिहासिक ढंग से काम कर रही है.  

06:05 August 26

मानसून सत्र के दूसरा दिन

रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन करेंगे. सदन में आज धान खरीदी, खाद बीज की कमी, किसानों को किस्तों में भुगतान, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की बिक्री और हाथियों की मौत जैसे मामले गूंज सकते हैं . भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. आज विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं. सदन की कार्यवाही सुबह 11.00 बजे से शुरू होगी. प्रश्न काल के दौरान स्वस्थ्य और गृह विभागों के मुद्दे उठाए जाएंगे.

सदन में आज मक्का और धान के बीज की आपूर्ति, हाथियों की मौत और जल आवर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी भाजपा. 

13:48 August 26

संसदीय सचिव का उठा मुद्दा

सदन की कार्यवाही के दौरान शून्यकाल में संसदीय सचिव का मुद्दा भी उठा. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा कि संसदीय सचिवों का परिचय सदन में नहीं कराया गया. धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने ये सवाल भी उठाया कि जब पूर्व सरकार के वक्त संसदीय सचिव की नियुक्ति का कांग्रेस विरोध करती थी . मो. अकबर इसके खिलाफ कोर्ट तक गए अब वही पार्टी क्यों संसदीय सचिव नियुक्त कर रही है.

सरकार ने इसके जवाब में कहा है कि संसदीय सचिव सदन में जवाब नहीं देंगे इसलिए इनका परिचय नहीं कराया गया. ये मंत्रियों का सहयोग करेंगे इसलिए मंत्रियों से परिचय करा दिया गया. 

13:47 August 26

नेता प्रतिपक्ष के सवाल

पुन्नूलाल मोहले के सवाल पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जवाब

सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किन-किन अधिकारियों के खिलाफ कोई प्रकरण चल रहा है? कोई मामला न्यायालय में लंबित है? लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ईएनसी का जो पद होता है, योग्यता और कार्यक्षमता के अनुसार ही जिम्मेदारी दी जाती है. ऐसा ही 2012 से 2018 के बीच भी जिम्मेदारी दी गई थी. पांचवें क्रम के अधिकारी को आप लोगों ने ईएनसी बनाया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रहे हैं, मामले न्यायालय में लंबित है. ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे कौन से गुण हैं, इन लोगों में? इसकी जानकारी सदन में देनी चाहिए.

इसके पहले पुन्नूलाल मोहले ने बलौदा बाजार के गिरौदपुरी धाम में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान दर्शन और सार्वजनिक भवन निर्माण के कार्यों के शिलान्यास का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि इसके लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई? अबतक कितने निर्माण कार्य प्रारंभ हुए? नहीं हुए तो क्यों नहीं हो पाए?

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी जानकारी 

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जानकारी दी कि महामहिम राष्ट्रपति ने भूमिपूजन किया था. राशि 2 करोड़ 50 लाख इसके लिए स्वीकृत की गई थी. वर्तमान में ले-आउट के अनुरूप नींव खुदाई का काम प्रगति पर है. पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि किस राष्ट्रपति ने किस का भूमिपूजन किया था? इसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो भी जानकारी विधायक मांग रहे हैं, उन्हें उपलब्ध करा दूंगा. जनता कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह ने कहा भारत में गिने-चुने राष्ट्रपति तो हुए हैं. कौन राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ आया था, अगर यह भी नहीं बता पाएंगे तो दुर्भाग्य है.

पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूमिपूजन किया था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी किस वजह से हुई यह बताना चाहिए. इस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से काम में देरी हुई. वर्तमान में नींव की खुदाई प्रगति पर है.

13:45 August 26

धरमलाल कौशिक और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच तीखी बहस

विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान डीपीसी की प्रक्रिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बीच तीखी बहस हुई.  

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर सारे वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर कनिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सवाल उठाया. इस संबंध में मैंने पत्र भी लिखा है. 9 माह तक मुझे मंत्री की ओर से पत्र का जवाब नहीं आए हैं. अभी भी कहा जा रहा है कि प्रक्रियाधीन है. ऐसे मामलों को प्रक्रियाधीन नहीं रखा जाना चाहिए. तत्काल जांच कराकर जिन्हें हटाया जाना है, उन्हें हटाना चाहिए. अगर आवश्यकता किसी का आरोप पत्र वापस लेने की है तो आरोप पत्र वापस लेना चाहिए.  

इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आप लोगों ने पहले डीपीसी कर दिया होता तो आज यह स्थिति नहीं आती. ताम्रध्वज साहू ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ऐतिहासिक ढंग से काम कर रही है.  

06:05 August 26

मानसून सत्र के दूसरा दिन

रायपुर: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन करेंगे. सदन में आज धान खरीदी, खाद बीज की कमी, किसानों को किस्तों में भुगतान, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की बिक्री और हाथियों की मौत जैसे मामले गूंज सकते हैं . भारतीय जनता पार्टी कोरोना संक्रमण को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. आज विधानसभा सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं. सदन की कार्यवाही सुबह 11.00 बजे से शुरू होगी. प्रश्न काल के दौरान स्वस्थ्य और गृह विभागों के मुद्दे उठाए जाएंगे.

सदन में आज मक्का और धान के बीज की आपूर्ति, हाथियों की मौत और जल आवर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी भाजपा. 

Last Updated : Aug 26, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.