रायगढ़: शहर में हर साल जन्माष्टमी मेले की धूम होती थी, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण मेले की इजाजत नहीं थी. बुधवार को भी जन्माष्टमी का पर्व था, जिसे धूमधाम से मनाने के लिए शहर के श्याम मंदिर में 100 से ज्यादा श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. हालांकि उन्होंने प्रशासन से सिर्फ 5 लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति ली थी, जिनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि मंदिर में उपस्थित लोगों ने न तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था. पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां उपस्थित लोगों की भीड़ को देखकर तत्काल कार्रवाई की. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मंदिर प्रबंधन सहित 14 नामजद लोगों पर FIR दर्ज की है. वहीं मंदिर के वीडियो फुटेज को देखने के बाद अन्य लोगों का भी नाम इसमें जुड़ सकता है.
सिर्फ 5 लोगों को थी मंदिर में उपस्थित होने की अनुमति
रायगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में रोजना 12 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. ऐसे में भी लोगों की लापरवाही चरम पर है. पुलिस के मुताबिक जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के श्याम मंदिर में सिर्फ 5 लोगों को ही उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए मंदिर में भीड़ लगा दी.
![Police registered FIR against people for gathering crowd in raigarh Shyam Temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-01-janmastamimefir-avb-7203904_13082020151638_1308f_1597311998_324.jpg)
पढ़ें: कृष्ण जन्म के बाद की गई महाआरती, सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
पुलिस ने इस मामले में मंदिर प्रबंधन, आयोजक मंडल सहित 14 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मंदिर की वीडियो फुटेज भी खंगाल रही है, जिसके मुताबिक भी FIR में और नाम जोड़े जाएंगे.
रायगढ़ में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत
बता दें कि रायगढ़ में अब तक कोरोना के 462 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 245 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 212 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायगढ़ में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.