रायगढ़: मामूली सी बात पर एक शख्स ने अपनी 7 साल की भांजी की हत्या कर दी. इसके बाद वो अपना गुनाह छुपाने के लिए उसने बच्ची के शव को दफन भी कर दिया. बाद में बच्ची के पिता के शक पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें हत्या की वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हत्या की बात सामने आई है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है, खुशी सात साल की थी और अपने पिता दुकालू दास के साथ जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला गांव में रहती थी. पहले दुकालू भरतपुर के भगवानपुर में एक कंपनी में हेल्फर का काम करता था. बाद में वो ओडिशा के अंगुल में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में फिटर का काम करने लगा. इसी दौरान देशभर में लॉकडाउन लग गया और वो दुकालू अपनी बेटी को ओडिशा न ले जाकर उसे उसके मामा के घर छोड़ आया. इसी बीच एक दिन अचानक से उसकी बेटी खुशी की मौत की खबर उसे मिली. जिसके बाद वो खुशी के मामा के गांव पहुंचा. जहां खुशी के मामा ने खुशी के गिरने से मौत की बात बताई और उसका अंतिम संस्कार कर देने की भी बात कही. जिसपर दुकालू को शक हुआ और उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत के कारणों का खुलासा हुआ.
पढ़ें : जशपुर: 5 साल की मासूम से रेप के बाद चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी विशाल दास महंत ने अपनी भांजी खुशी को गुटखा लेने के लिए दुकान भेजा था, लेकिन वो समय से वापस नहीं लौटी, जिससे नाराज होकर उसने खुशी के साथ मार-पीट किया और गुस्से में उसे दिवार की तरफ ढकेल दिया. जिससे खुशी के सिर पर गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई.