रायगढ़: बढ़ती महंगाई और महंगे होते इलाज के बीच आयुष्मान भारत और सरकारी योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों में जानकारी की कमी के कारण आम लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
दरअसल, लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बंद हो जाने और स्मार्ट कार्ड का लाभ नहीं मिलने का भ्रम होता है. जिस वजह से ज्यादातर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते, ऐसे में लोगों का शक दूर करने के लिए इस योजना के तहत इलाज को लेकर अस्पतालों में जानकारी दी जाएगी.
जारी होगा गोल्डन कार्ड
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि जिनके पास आयुष्मान भारत का कार्ड है या स्मार्ट कार्ड है. उनको आधार लिंक कराने की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए. वह जैसे ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचेंगे वहां आयुष्मान मित्र उनके आधार नंबर को अपडेट करके गोल्डन कार्ड जारी कर देगा. जिससे आयुष्मान भारत और स्मार्ट कार्ड दोनों का लाभ मिल पाएगा.