रायगढ़: सरकार भले ही विकास की तमाम वादे करे लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. खासकर सरकार जिन पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है. उनके नैतिक और आर्थिक विकास की तमाम कोशिश कर रही है. ठीक इसके उलट प्रशासनिक आलाधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता विकास की डगर में रोड़ा है.
दरअसल, धरमजयगढ़ विकासखंड के धरमपुर गांव की विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के सैकड़ों लोग धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपनी कमाई का मेहनताना मांगने लगे. जो सालों से नहीं मिला है. साथ ही गांव के सरपंच, सचिव पर कार्य के प्रति निष्क्रियता का आरोप लगाए.
पढ़े: सात समंदर पार से छठ करने पहुंची जर्मन बहू, बताया अनूठा अनुभव
पंड़ो समुदाय के लोगों का कहना है कि राशन कार्ड से नाम कट गया है ,पेंशन नहीं मिल रहे हैं, रोजगार गारंटी के तहत तालाब गहरीकरण और सड़क निर्माण का आज तक भुगतान नहीं हुआ है. वहीं गांव में बिजली की समस्या है. इतना ही नहीं कई ग्रामीणों को तेंदूपत्ता की राशि भी नहीं मिली है. हालांकि कार्यालय पहुंचे पंडो ने विधायक लालजीत सिंह राठिया और CEO से मुलाकात कर अपनी समस्याएं गिनाए और अवगत कराया है. फिलहाल विधायक लालजीत और जनपद अधिकारी ने समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है.