रायगढ़ : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जगह-जगह डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं, जिले में भी स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे इन स्टूडेंट्स ने कहा कि, 'हम आपातकालीन और अन्य सभी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में हम काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्र संघ के उपाध्यक्ष सौभाग्य का कहना है कि, 'हम हिंसा का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान हम मरीजों के साथ अन्याय नहीं करेंगे और आपातकालीन तथा अन्य सभी कार्य किए जाएंगे'.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर डॉक्टरों की पिटाई कर दी थी.