रायगढ़: नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ तराईमाल, पूंजीपथरा और तमनार जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है. घरघोड़ा SDM ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया. बता दें कि रायगढ़ शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन की घोषणा 3 दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन बाकी इलाकों के लिए असमंजस की स्थिति थी. अब SDM के आदेश के बाद स्थिति साफ हो गई है. इस बार का लॉकडाउन पिछले लॉकडाउन से कहीं ज्यादा सख्त होने वाला है.
इस टाइम पर इतने बजे रहेगी छूट
लॉकडाउन के दौरान तमनार में केवल जरूरी और आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी, जैसे- दूध, दही, मेडिकल शॉप, हॉस्पिटल. इस बार के लॉकडाउन में राशन को भी छूट नहीं मिली है. राशन और सब्जी दुकानें भी इस बार बंद रहेंगी. मेडिकल दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जाएंगी. वहीं सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. पेट्रोल पंप के संचालन की अनुमति सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक होगी. सभी मंदिर, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. इस समय में तमनार के तहसील, जनपद, अस्पताल और थाने को छोड़कर सभी केन्द्रीय/शासकीय/अर्ध शासकीय और निजी कार्यालय बंद रहेंगे. सभा, जुलूस का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा. इस बार बैंकों को भी सिर्फ 4 घंटे तक खोलने की अनुमति है. सरकारी कार्यालयों में भी सीमित मानव संसाधन के अनुसार कार्य किया जाएगा. इस दौरान आम जनता को सरकारी कार्यालय में जाने की अनुमति प्रतिबंधित है.
पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त, दुकान खोलने पर 10 हजार का चालान
लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस बार उद्योगों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि वह संयंत्र के अंदर ही कर्मचारियों को रखकर उत्पादन कार्य करें. सड़कों पर अनावश्यक निकलने वाले लोगों पर इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला पुलिस अधीक्षक ने साफ और स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर निकलता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस लॉकडाउन के दौरान मीडियाकर्मियों को प्रारंभिक तौर पर वर्क फ्रॉम होम करने की हिदायत दी गई है. आवश्यक होने पर बाहर निकलने के दौरान उन्हें अपने साथ अपना आई कार्ड रखना होगा.