ETV Bharat / state

रायगढ़: 10 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े - RAIGARH corona virus update

रायगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है. जिन मरीजों की मौत हुई है, उसमें ज्यादातर संख्या उन लोगों की है जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो गई है और वो हाई ब्लड-प्रेशर, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

increasing-rate-of-corona-virus-in-raigarh
10 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 2:21 PM IST

रायगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिले में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार से पार हो चुकी है. जबकि मरने वालों की संख्या 100 से पार हो चुकी है.

10 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ऐसे में अभी स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की जांच हुई है. लिहाजा मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे मरीजों की मौत हो रही है. मरने वालों की संख्या में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है और वो हाई ब्लड-प्रेशर, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला ने बीजेपी नेता पर मारपीट और पुलिस पर उगाही के लगाए आरोप

CMHO ने बताया कि रायगढ़ जिले में टू नॉट, आरटी पीसीआर और एंटीजन से कोरोना जांच हो रही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि जांच के मामले में प्रदेश में पहला स्थान है और रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है, जिसमें 10 हजार मरीजों में 8 हजार स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 2,619 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 2,341 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27 हजार 210 है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1,47,866 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं कुल 1,19,350 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.

रायगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिले में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार से पार हो चुकी है. जबकि मरने वालों की संख्या 100 से पार हो चुकी है.

10 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

ऐसे में अभी स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की जांच हुई है. लिहाजा मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, ऐसे मरीजों की मौत हो रही है. मरने वालों की संख्या में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है और वो हाई ब्लड-प्रेशर, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला ने बीजेपी नेता पर मारपीट और पुलिस पर उगाही के लगाए आरोप

CMHO ने बताया कि रायगढ़ जिले में टू नॉट, आरटी पीसीआर और एंटीजन से कोरोना जांच हो रही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि जांच के मामले में प्रदेश में पहला स्थान है और रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है, जिसमें 10 हजार मरीजों में 8 हजार स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 2,619 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 2,341 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27 हजार 210 है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1,47,866 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं कुल 1,19,350 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.

Last Updated : Oct 14, 2020, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.