रायगढ़: रायगढ़ वन मंडल के तहत आने वाले जंगलों में इन दिनों पेड़ों की अंधाधुध कटाई जारी है. लकड़ी तस्कर इतने बेखौफ हैं कि रोजाना पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी से अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं. वन विभाग के आला अधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं तो वहीं कलेक्टर भीम सिंह ने भी आरोपियों पर एक्शन लेने का भरोसा दिलाया है.
बेलगाम अवैध कटाई
रायगढ़ में वन विभाग की लपरवाही के कारण पेड़ों की कटाई रूकने का नाम नहीं ले रही है. जंगलों की सुरक्षा के लिए बनी वन प्रबंधन समितियां भी निष्क्रिय हो गईं हैं. माफिया लकड़ियों की तस्करी भी बेझिझक कर रहे हैं, क्योंकि उन पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है.
बस्तर में रथ निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई के बदले लगाए जाएंगे तीन गुना अधिक पेड़
आये दिन होती है पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत
रायगढ़ में कई औद्योगिक इकाईयां हैं. उद्योगों पर भी पेड़ों की अवैध कटाई के आरोप लगते रहे हैं. मिलुपारा बंजारी मंदिर के पास भी अवैध पेड़ कटाई की बात सामने आती रहती है लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. पूर्वांचल स्थित जामगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत भी अवैध पेड़ कटाई के मामले सामने आते रहते हैं.
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वन मंडलाधिकारी प्रणय मिश्रा का कहना है कि जामगांव क्षेत्र में परमिशन के तहत कटाई की जा रही है. फिर भी अगर रात में अवैध रूप से कटाई की जा रही है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. अडानी कोल माइंस मिलुपारा के पास अवैध पेड़ कटाई को लेकर भी जांच करने का भरोसा दिया है. कलेक्टर भीम सिंह ने भी अवैध पेड़ कटाई का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.