रायगढ़: कोरोना संक्रमण के मामले अब ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बढ़ रहे हैं. घरघोड़ा ब्लॉक और उसके ग्रामीण इलाकों से आए दिन नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 50 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 4 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
नए संक्रमित मरीजों में 2 मजदूर और कुडुमकेला में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल है. संक्रमितों की पहचान होने के साथ ही घरघोड़ा ब्लॉक के SDM अशोक मार्बल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टरों से मुलाकात कर उन्हें संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकालने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का कोरिया दौरा, इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण
लगातार संक्रमितों की हो रही पहचान से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें घरघोड़ा तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. BMO एसआर पैकरा ने भी इस पर चिंता जताई है. बता दें घरघोडा ब्लॉक में अबतक 1 हजार 119 लोगों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसमें 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: बिलासपुर के रतनपुर में लॉकडाउन, व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का लिया फैसला
छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर बढ़ा
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की तुलना में अनलॉक के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण दर तेजी से बढ़ा है. हाल के दिनों में रोज 2 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. कुल मिलाकर प्रदेश में 50 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. रायगढ़ की बात की जाए तो मंगलवार शाम तक 2 हजार 750 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 1350 से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज हैं.