रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चोरी में संलिप्त 2 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 6 बाइक बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी. जिसमें विनोद गुप्ता, पिता दिलीप गुप्ता (छोटे गुमड़ा, थाना घरघोड़ा) और कृष्ण झरिया, पिता महेशराम झरिया (सोखामुड़ा, थाना धरमजयगढ़) नाम के दो लोगों द्वारा चोरी की बाइक बेचने की सूचना थी. सूचना के आधार पर निरीक्षक कृष्णकांत ने पुलिस स्टाफ को विनोद गुप्ता पर नजर रखने का निर्देशित किया. पुलिस स्टाफ ने विनोद पर निगाह रखी. जिसके बाद पुलिस ने उसे चोरी की बाइक पर घूमते देखे जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कृष्णा झरिया और सुनील यादव के साथ मिलकर बाइक चोरी करना और आसपास के इलाकों में बेचना स्वीकार किया.
ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुआ ट्रेलर, पुलिस ने रायपुर से किया बरामद
आरोपियों से 6 बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपी विनोद गुप्ता से 2 बाइक और आरोपी कृष्णा झरिया से 4 बाइक यानी कुल 6 बाइक बरामद किया है. बरहाल आरोपियों ने सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट निकाल लिए थे, लेकिन इंजन नंबर, चेचिस नंबर स्पष्ट था और इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना घरघोड़ा में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को रिमांड पर भेज दिया है.