रायगढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है. जिले में अब भी प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा अनलॉक होने के बाद बाहर फंसे लोग भी वापस रायगढ़ पहुंच रहे है. ऐसे में नियमों के उल्लंघन के मामले में लगातार सामने आ रहे है. कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस ने 63 लोगों के खिलाफ FIR की है और 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
बाहर से आने की सूचना छिपाने पर 2 लोगों पर FIR
हाल ही में शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी एक परिवार के सदस्य हैदराबाद से वापस आए थे. जिनमें से दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन को समय पर सूचना नहीं दिए जाने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दो दिन पहले तबियत बिगड़ने पर उनकी जांच हुई. जिसमें परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.जिसके बाद इस लापरवाही पर दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है.
![fir on violation of kovid-19 rules](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-02-lockdownfir-avb-7203904_29062020085442_2906f_1593401082_170.jpg)
प्रवासी और बाहरी लोगों के आने का सिलसिला जारी
![fir on violation of kovid-19 rules](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rai-02-lockdownfir-avb-7203904_29062020085442_2906f_1593401082_145.jpg)
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद अब अनलॉक में बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसी के साथ वे लोग भी जिले में वापसी कर रहे है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर फंस गए थे. जिले में 18 हजार 8 सौ प्रवासी मजदूर व एक हजार से ज्यादा अन्य लोग बाहर से पहुंचे है. मजदूरों को अलग-अलग जगह बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. फिलहाल इस समय 5 हजार 900 मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे है. वहीं 1 हजार 1 सौ 15 लोग होम आइसोलेशन में है. ऐसे में होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग नियमों की अवहेलना कर यहां-वहां घूमते नजर आ रहे है. ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कोविड19 के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने जिले में अब तक 63 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.