ETV Bharat / state

मजदूर की मौत और साक्ष्य छिपाने के आरोप में MSP कंपनी प्रबंधन के खिलाफ FIR

रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव में एक मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. बता दें कि कंपनी में कुछ दिनों पहले एक मजदूर की मौत हो गई थी. जिसकी जांच में प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार माना गया है.

death of labour
करंट से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:59 PM IST

रायगढ़: जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एमएसपी (MSP) स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव के कारखाना प्रबंधक, एचआर प्रभारी, जीएम इलेक्ट्रिकल और एचआर सुरक्षा प्रबंधक सहित कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

रायगढ़ एमएसपी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ FIR

पुलिस ने पिछले दिनों प्लांट में हुए एक मजदूर की मौत के मामले में प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज की है. मामला शहर के चक्रधर नगर थाने का है. जहां जांजगीर का रहने वाला रोहित कुमार केवट प्लांट में ठेका श्रमिक था. 14 जुलाई को रोहित नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करके लौटा था. इस दौरान रूम के सामने से गुजरे जीआई वायर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी.

सूरजपुर: शक्कर कारखाने में हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज

चक्रधर नगर पुलिस घटना के बाद मामले की जांच कर रही थी. जांच में प्रबंधन की लापरवाही की बात सामने आ रही है. जिसे लेकर पुलिस ने प्रबंधन पर विद्युत अधिनियम की धारा 146, 149 के अलावा धारा 304(2), 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

सूरजपुर शक्कर कारखाना में भी हुआ था हादसा

बता दें कि सोमवार को ही मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में 1 हफ्ते में तीन मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से दो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. शक्कर कारखाना में पिछले कुछ दिनों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रबंधक चिंतित है. तीन-चार दिन पहले यहां करवरी गिरने से एक घायल मजदूर संजय की स्थिति गंभीर हो गई थी, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.

रायगढ़: जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एमएसपी (MSP) स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव के कारखाना प्रबंधक, एचआर प्रभारी, जीएम इलेक्ट्रिकल और एचआर सुरक्षा प्रबंधक सहित कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

रायगढ़ एमएसपी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ FIR

पुलिस ने पिछले दिनों प्लांट में हुए एक मजदूर की मौत के मामले में प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज की है. मामला शहर के चक्रधर नगर थाने का है. जहां जांजगीर का रहने वाला रोहित कुमार केवट प्लांट में ठेका श्रमिक था. 14 जुलाई को रोहित नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करके लौटा था. इस दौरान रूम के सामने से गुजरे जीआई वायर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी.

सूरजपुर: शक्कर कारखाने में हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज

चक्रधर नगर पुलिस घटना के बाद मामले की जांच कर रही थी. जांच में प्रबंधन की लापरवाही की बात सामने आ रही है. जिसे लेकर पुलिस ने प्रबंधन पर विद्युत अधिनियम की धारा 146, 149 के अलावा धारा 304(2), 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

सूरजपुर शक्कर कारखाना में भी हुआ था हादसा

बता दें कि सोमवार को ही मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में 1 हफ्ते में तीन मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से दो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. शक्कर कारखाना में पिछले कुछ दिनों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रबंधक चिंतित है. तीन-चार दिन पहले यहां करवरी गिरने से एक घायल मजदूर संजय की स्थिति गंभीर हो गई थी, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.