रायगढ़ : छत्तीसगढ़ पुलिस के कथित रूप से ओडिशा सीमा में घुसकर एक किसान का धान जब्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों ने इस मामले में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर चक्काजाम कर दिया.
दरअसल, 7 दिसंबर को जूटमिल पुलिस ने ओडिशा सीमा से लगे कनकतुरा में मनोज मेहर नामक एक किसान से 38 बोरी धान जब्त किया था. पुलिस को संदेह था कि ओडिशा से किसानों का धान छत्तीसगढ़ के सरकारी केंद्रों में बेचने के लिए आ रहा है.
इस बात को लेकर ओडिशा के स्थानीय किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए रायगढ़ के अधिकारियों से बात भी की थी. किसान के खिलाफ हुई कार्रवाई के खिलाफ ओडिशा के सीमावर्ती किसान सड़क पर उतर आए हैं.