रायगढ़: शहर के गणेश तालाब में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक विकास मानिकपुरी जिले के सतीगुड़ी चौक का रहने वाला था, जिसकी उम्र 35 साल थी.
बताया जाता है कि वह रात में घर से बिना बताए निकला था और गणेश तालाब गया था. वहां उसने तालाब में छलांग लगा दी. गार्ड ने रात में दीवार फांदकर तालाब में कूदने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद उसने आस-पास के लोगों को मामले की जानकारी दी और फिर पुलिस को सूचना दी.
सिटी कोतवाली में सूचना मिलने के बाद युवक की लाश को सुबह 7 बजे बाहर निकाला गया. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.