रायगढ़: शहर में लॉकडाउन के दौरान लोग छूट का गलत उपयोग कर रहे हैं और इस दौरान घूमने निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके बाद गुरुवार को कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एएसपी, सीएसपी सहित ट्रैफिक पुलिस ने बेवजह घूमनेवालों पर कार्रवाई की.
कलेक्टर एसपी के औचक निरीक्षण की सूचना से कुछ लोग शहर के गली कूचे और अन्य रास्तों से भाग निकले तो वहीं बड़ी गाड़ियों वाले ज्यादातर लोग पुलिस के हत्थे चढ़े जिनपर कार्रवाई की गई.