रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. इसे लेकर कलेक्टर यशवंत कुमार ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए आम लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है.
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों का अपने घरों में रहना जरूरी है, क्योंकि बाहरी संक्रमण से ही कोरोना वायरस लोगों को प्रभावित कर सकता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा घर में रहने से इस घातक वायरस से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि गरीब तबके और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी राशन उपलब्ध कराने के शासन के निर्देश का पालन किया जा रहा है.
कलेक्टर ने घर पर रहने की अपील की
जहां भी प्रशासन के मदद की आवश्यकता है, प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचकर लोगों की सहायता कर रहे हैं. कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा कि आम लोगों के घर में रहने से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बने इस आपातकाल की स्थिति में कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं.