रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. कुछ लोग अपने घरों के लिए राशन लेने और मेडिकल के नाम पर बाहर निकल कर भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे लोगों से कलेक्टर ने अपील की है कि जीवन से संबंधित सभी सामग्री मिलते रहेंगे इसके लिए लोगों में भी जागरूकता आवश्यक है.
कलेक्टर यशवंत कुमार ने अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा आवश्यक ना हो तो अपने घर से बाहर ना निकलें, अगर बाहर निकलते पाए जाते हैं तो पुलिस अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी.
गैर आवश्यक उद्योगों को किया जा रहा सील
रायगढ़ जिला एक औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है.ऐसे में यहां छोटे-बड़े कई पावर प्लांट है. जहां विद्युत निर्माण होता है इन जगहों पर भी कार्य करने की छूट दी गई है. इसके अलावा अन्य उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है साथ ही गैर आवश्यक उद्योगों को कर्फ्यू के दौरान सील किया जा रहा है.