ETV Bharat / state

रायगढ़ : तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू, फड़ों की अभिरक्षा के लिए तैनात होंगे शिक्षक

author img

By

Published : May 7, 2019, 8:05 PM IST

सरकार भी तेंदुपत्ता की खरीदी के लिए विशेष जोर दे रही है. इस साल तेंदूपत्ता के रक्षक 72 शिक्षक भी होंगे जो तेंदूपत्ता की देखरेख करेंगे.

तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू

रायगढ़ : जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो चुका है. सरकार भी तेंदुपत्ता की खरीदी के लिए विशेष जोर दे रही है. इस साल तेंदूपत्ता के रक्षक 72 शिक्षक भी होंगे जो तेंदूपत्ता की देखरेख करेंगे.

तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू

दरअसल रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और बांगुरसिया में कई किस्म के तेंदूपत्ता पाए जाते हैं जिसे सबसे बेहतर माना जाता है. जिले के आदिवासी समाज ने भी तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू कर दिया है. वे तेंदूपत्ता को तोड़कर सरकार के मानक मूल्यों पर उसे बेचते हैं, ताकि अपना गुजर-बसर कर सकें. इस साल कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता के समर्थन मूल्य को बढ़ाते हुए 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा के दर से खरीदी करने फैसला लिया है.

तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 53 समितियां बनाई गई
तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 53 समितियां बनाई गई हैं, जिसमें 416 फड़ हैं. इन फड़ों में फड़ अभिरक्षक भी बनाए गए हैं. कुल फड़ों में से 185 फड़ ऐसे हैं जिनमें अग्रिम रूप से तेंदूपत्ता बिक्री नहीं हुई है उन फड़ों में सरकार खरीदी करती है. इन फड़ों पर शिक्षक वर्ग 72 शिक्षकों और शेष 113 फड़ पर वन विभाग के लोगों को फड़ अभिरक्षक के रूप में लगाया गया है.

72 शिक्षकों को नियुक्त किया गया
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि, 'इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसका कारण शासकीय खरीदी है. इस खरीदी में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए 72 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है, जबकि वहां पर 113 वन विभाग के अधिकारी भी रहेंगे'.

रायगढ़ : जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो चुका है. सरकार भी तेंदुपत्ता की खरीदी के लिए विशेष जोर दे रही है. इस साल तेंदूपत्ता के रक्षक 72 शिक्षक भी होंगे जो तेंदूपत्ता की देखरेख करेंगे.

तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू

दरअसल रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और बांगुरसिया में कई किस्म के तेंदूपत्ता पाए जाते हैं जिसे सबसे बेहतर माना जाता है. जिले के आदिवासी समाज ने भी तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू कर दिया है. वे तेंदूपत्ता को तोड़कर सरकार के मानक मूल्यों पर उसे बेचते हैं, ताकि अपना गुजर-बसर कर सकें. इस साल कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता के समर्थन मूल्य को बढ़ाते हुए 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा के दर से खरीदी करने फैसला लिया है.

तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 53 समितियां बनाई गई
तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 53 समितियां बनाई गई हैं, जिसमें 416 फड़ हैं. इन फड़ों में फड़ अभिरक्षक भी बनाए गए हैं. कुल फड़ों में से 185 फड़ ऐसे हैं जिनमें अग्रिम रूप से तेंदूपत्ता बिक्री नहीं हुई है उन फड़ों में सरकार खरीदी करती है. इन फड़ों पर शिक्षक वर्ग 72 शिक्षकों और शेष 113 फड़ पर वन विभाग के लोगों को फड़ अभिरक्षक के रूप में लगाया गया है.

72 शिक्षकों को नियुक्त किया गया
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि, 'इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इसका कारण शासकीय खरीदी है. इस खरीदी में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए 72 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है, जबकि वहां पर 113 वन विभाग के अधिकारी भी रहेंगे'.

Intro:रायगढ़ जिले के वनांचल में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है ऐसे में आदिवासी अपनी आजीविका चलाने के लिए जंगल के तेंदूपत्ता को तोड़कर सरकार के मानक मूल्यों पर उसको बेचते हैं और अपना गुजारा करते हैं। राजगढ़ जिले में कई किस्म के तेंदूपत्ता पाए जाते हैं जिनमें सबसे बेहतर धरमजयगढ़ और बांगुरसिया वनक्षेत्र के होते हैं। सरकार ने तेंदूपत्ता के समर्थन मूल्य को बढ़ाते हुए 4 हजार रुपये ₹ प्रति मानक बोरा के दर से खरीदी करने वाली है।


तेंदूपत्ता तोड़ते हुए और उसको फड़ में बिछाते हुए विजुअल मेल में है कृपया देख लीजिए TENDUPATTA COLLECTION नाम से।

byte 01 मनोज पाण्डेय, DFO रायगढ़


Body:.दरअसल रायगढ़ जिले के वनांचल में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है  ऐसे में उनकी खरीदी के लिए  सरकार विशेष जोर दे रही है। तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए  जिला यूनियन में जो तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य होता है उसमें 53 समितियां है और 416 फड़ है इन फड़ों में फड़ अभीरक्षक बनाए गए हैं। कुल फड़ो में से 185 फड़ ऐसे हैं जिनमें तेंदूपत्ता अग्रिम रूप से बिक्री नहीं हुई है उन फड़ों से शासकीय खरीदी करना है इसलिए वहां पर विशेष ध्यान देना पड़ता है इसलिए इन फडों पर 72 शिक्षक वर्ग से और शेष 113 फड़ पर वन विभाग के लोगों को फंड अभी रक्षक के रूप में लगाया गया है।

पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए शिक्षकों को भी ड्यूटी लगाई गई है। इसका कारण यह है कि जिले के 416 फड़ों में से 185 फड़ों में शासकीय खरीदी करना है ऐसे में वहां पर कोई चूक ना हो इस लिहाज से 72 शिक्षक को इसके लिए नियुक्त किया गया है जबकि वहां पर 113 वन विभाग के अधिकारी रहेंगे। बढ़ी हुई कीमत को लेकर उन्होंने बताया कि इस बार 4 रुपए तेंदुपत्ता की गड्डी जबकि 4 हजार रुपये मानक बोरा है।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.