रायगढ़: जिले में 23 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बस और वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें 399 बस और 140 चार पहिया वाहन शामिल हैं. इन बसों से जिले के 1 हजार 470 मतदान केंद्रों तक मतदान दलों को पहुंचाया जाएगा.
रायगढ़ जिले के 292 मतदान केंद्र, सारंगढ़ के 342 मतदान केंद्र, खर्सिया के 297 मतदान केंद्र, धर्मजयगढ़ के 270 मतदान केंद्र, लैलूंगा के 279 मतदान केंद्र रहेंगे. इसमें जिले के 3 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल रहेंगे.
यात्रियों को होगी 5 दिन तक परेशानी
बता दें कि बसों का अधिग्रहण 20 अप्रैल से किया गया है और 21 अप्रैल को ही मतदान दलों को रवाना भी कर दिया गया है. बसों का अधिग्रहण 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए किया गया है, जिसमें मतदान दल मतदान कर्मचारियों को वोटिंग के बाद वापस उनके स्थान पर पहुंचाएंगे. ऐसे में यात्रियों को 5 दिन मुश्किल का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जिले भर के लगभग 400 बस चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे.