ETV Bharat / state

रायगढ़: तालाब में मिली युवती की लाश, गांव में फैली सनसनी - पोस्टमार्टम रिपोर्ट रायगढ़

धरमजयगढ़ के विजयनगर कठमोहलीपारा तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

तालाब में मिली लाश
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 7:34 PM IST

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ में शुक्रवार को विजयनगर कठमोहली पारा तालाब में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवती की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालाब में मिली लाश

सुबह करीब 8 बजे जब पड़ोस की एक महिला खेत देखने तालाब की तरफ जा रही थी, उसी वक्त उसे तालाब में लड़की की लाश तैरती दिखी, जिसके बाद पूरे गांव में बात फैल गई और दहशत बन गया.

बता रहे मौत का अलग-अलग कारण
गांववासी और परिजनों के मुताबिक मृतका एक हाथ से कमजोर थी और सुबह करीब 5 बजे गांव के पास तालाब की तरफ शौच जाने को निकली थी, उसके बाद से उसकी लाश तालाब में तैरती मिली है.

पढ़ें- करोड़ों का बिजली बिल नहीं भर रहे हैं उपभोक्ता, विभाग ने अपनाया सख्त रवैया

इस घटना को लेकर गांव के लोग मौत के अलग-अलग कारण बता रहे हैं, माना जा रहा है कि कमजोर होने की वजह से युवती नहाने के वक्त फिसलकर गिर गई होगी. ये भी कहा जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी इसलिए ऐसा हुआ. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही युवती की मौत का कारण सामने आएगा.

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ में शुक्रवार को विजयनगर कठमोहली पारा तालाब में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवती की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तालाब में मिली लाश

सुबह करीब 8 बजे जब पड़ोस की एक महिला खेत देखने तालाब की तरफ जा रही थी, उसी वक्त उसे तालाब में लड़की की लाश तैरती दिखी, जिसके बाद पूरे गांव में बात फैल गई और दहशत बन गया.

बता रहे मौत का अलग-अलग कारण
गांववासी और परिजनों के मुताबिक मृतका एक हाथ से कमजोर थी और सुबह करीब 5 बजे गांव के पास तालाब की तरफ शौच जाने को निकली थी, उसके बाद से उसकी लाश तालाब में तैरती मिली है.

पढ़ें- करोड़ों का बिजली बिल नहीं भर रहे हैं उपभोक्ता, विभाग ने अपनाया सख्त रवैया

इस घटना को लेकर गांव के लोग मौत के अलग-अलग कारण बता रहे हैं, माना जा रहा है कि कमजोर होने की वजह से युवती नहाने के वक्त फिसलकर गिर गई होगी. ये भी कहा जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी इसलिए ऐसा हुआ. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही युवती की मौत का कारण सामने आएगा.

Intro:Body:शेख आलम /धरमजयगढ़ /रायगढ़ /छत्तीसगढ़ ।

स्लग - तालाब में मिली लड़की की लाश ।


एंकर - धरमजयगढ़ कापू थाना क्षेत्र के विजयनगर कठमोहली पारा तालाब में आज सुबह 18 वर्षीय बालिका की तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई,है। दहसत का माहौल है ।वहीँ सूचना पर पहुंची कापू पुलिस फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है ।
धरमजयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर कठमोहली पारा तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की की लाश मिली है।

जानकारी मुताबिक़ आज सुबह करीब 8:00 बजे जब पड़ोस की एक महिला खेत देखने तालाब की ओर जा रही थी तो उसे तालाब में लड़की की लाश तैरती दिखी उसके बाद पुरे गाँव में बात फ़ैल गई और क्षेत्र में दहसत का माहौल बन गया ।

गाँववासी व् परिजनों की माने तो मृतिका शान्ति बाई एक हाँथ से कमजोर थी और आज अहले सुबह करीब 5:00 बजे गाँव के समीप तालाब की ओर दिशा मैदान के लिए निकली थी उसके बाद उसकी लाश तालाब में तैरती मिली है । हालांकि घटना से जोड़कर लोगों में तरह-तरह की कानाफूसी है लोग कयास लगा रहे हैं एक हाँथ से कमजोर होने की वजह से पानी में डूबकर मौत हुई होगी, या नहाने के दौरान दुब गई हो ,यह भी कहा जा रहा है मृतिका मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व् पुलिसिया जांच पश्चात ही मामला साफ़ हो पायेगा की मौत का असल वजह क्या है? फिलहाल कापू पुलिस मर्ग कायम सूक्ष्मता से मामले की जांच में जुट गई है ।




Conclusion:
Last Updated : Sep 6, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.