ETV Bharat / state

रायगढ़: अपहरण और लूट के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार - Raigarh News

रायगढ़ में लूट और अपहरण की घटना में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

PunjiPathra Police Station
पूंजीपथरा थाना
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:11 AM IST

रायगढ़: पूंजीपथरा थाना पुलिस ने दो मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में 5 साल की बच्ची के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझा ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने 5 साल की बच्ची का अपहरण करके 5000 की फिरौती मांगी थी.

अपहरण की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना पुलिस ने टीम बनाकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की, जिसमें दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल किया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नगद और मोटरसाइकिल लूट कर भागे थे आरोपी

दूसरा मामला भी रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 15 अक्टूबर को बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 15 अक्टूबर को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का एक कर्मचारी डमरूधर अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहा था, तभी बड़गांव के जंगल में सुनसान माहौल देखकर आरोपियों ने डमरूधर से नकद और मोटरसाइकिल की लूट की थी.

घटना में और भी लोग शामिल

लूट की इस घटना में पुलिस ने रायगढ़ के ही दो आरोपियों से पूछताछ की. रायगढ़ के कोतरा रोड निवासी करण यादव और हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में शामिल अन्य दोस्तों के भी नाम भी लिए हैं, जिनकी खोजबीन पुलिस की टीम कर रही है.

रायगढ़: पूंजीपथरा थाना पुलिस ने दो मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में 5 साल की बच्ची के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझा ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने 5 साल की बच्ची का अपहरण करके 5000 की फिरौती मांगी थी.

अपहरण की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना पुलिस ने टीम बनाकर बदमाशों की खोजबीन शुरू की, जिसमें दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल किया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नगद और मोटरसाइकिल लूट कर भागे थे आरोपी

दूसरा मामला भी रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 15 अक्टूबर को बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 15 अक्टूबर को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का एक कर्मचारी डमरूधर अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहा था, तभी बड़गांव के जंगल में सुनसान माहौल देखकर आरोपियों ने डमरूधर से नकद और मोटरसाइकिल की लूट की थी.

घटना में और भी लोग शामिल

लूट की इस घटना में पुलिस ने रायगढ़ के ही दो आरोपियों से पूछताछ की. रायगढ़ के कोतरा रोड निवासी करण यादव और हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में शामिल अन्य दोस्तों के भी नाम भी लिए हैं, जिनकी खोजबीन पुलिस की टीम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.