रायगढ़: जिले में एक दिन में 294 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि एक ही गांव के 95 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या बुधवार को दर्ज की गई थी. बीते कई हफ्तों से लगातार जिले में 200 से 250 के बीच संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन अचानक जिले के एक ही गांव सोड़का से 95 संक्रमित मरीज मिले. जिले में एक ही दिन में 294 नए मरीजों के मिलने से प्रशासनिक अमले के भी होश उड़ चुके हैं.
जिले में कोरोना से अब तक 32 लोग जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं, क्योंकि गांव में किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं.
पढ़ें- झीरम नक्सली हमले की जांच में अड़चनें पैदा कर रही है बीजेपी: कांग्रेस
आज मिले नए मरीज रायगढ़ के खरसिया के सोड़का ग्राम के हैं. बता दें कि इससे पहले रायगढ़ के सारंगढ़ के खैरा गांव में भी इस तरह के हालात हो चुके थे. जहां एक ही गांव के कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से पार हो चुकी है. जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या लगभग 4400 पहुंच चुकी है. इसमें से लगभग 2200 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जिले में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है.