नारायणपुर: ओरछा जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी साप्ताहिक बाजार ओरछा में चेकिंग कार्रवाई कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भाग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. ओरछा के पास मुख्य मार्ग में आईईडी विस्फोट हुआ था. घटना में एक जवान घायल हुआ था. दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों नक्सलियों को जेल भेजा गया.
नारायणपुर में दो अलग-अलग जगहों से IED बरामद
साप्ताहिक बाजार ओरछा में चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भाग रहे थे.जिन्हे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ पर एक ने अपना नाम शंकर पोयाम और दूसरे ने मानसिंह वड्डे बताया. शंकर भट्टबेड़ा जनताना सरकार का अध्यक्ष बताया जा रहा है. वहीं मानसिंह भट्टबेड़ा मिलिशिया डिप्टी कमांडर के पद पर पदस्थ था.