नारायणपुर: जिले में बुधवार को 3 अलग-अलग नक्सली हमले में शहीद हुए दो जवानों को नारायणपुर रक्षित केंद्र में श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर IG सुंदरराज पी सहित ITBP, जिला पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और जवानों ने श्रद्धांजलि दी.
अलग-अलग नक्सली घटना में दो जवान शहीद
दरअसल बुधवार को अबूझमाड़ के काकुर के जंगल में नक्सलियों की अंधाधुंध फायरिंग में डीआरजी के जवान कनेर सिंह उसेंडी शहीद हो गए. देर शाम सोनपुर मार्ग पर सड़क सुरक्षा में सर्चिंग कर रहे ITBP के 53वीं वहिनी के जवान एल बालूचामी पाइप बम की चपेट में आ गए. शहीद एन बालूचामी तमिलनाडु के मदुरई जिले के रहने वाले थे. जो नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित सोनपुर कैंप में पदस्थ थे. डीआरजी जवान कनेर उसेंडी नारायणपुर के ही धनोरा गांव के रहने वाले थे. दोनों शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई.
अबूझमाड़ के जंगलों में सर्चिंग जारी
श्रद्धांजलि समारोह में बस्तर IG सुंदरराज पी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि नक्सल गतिविधियों को देखते हुए जिले की पुलिस बल अबूझमाड़ के जंगल में सर्चिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में DRG का जवान शहीद हो गया. सड़क सुरक्षा में लगे ITBP 53वीं बटालियन का जवान नक्सलियों की पाइप आईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया. इस दौरान कुतुल मार्ग पर IED की चपेट में आने से CAF के कई जवान घायल भी हो गए. जिनका इलाज जारी है. पुलिस बल अभी भी अबूझमाड़ के जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं.
श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजा गया
एन बालूचामी तमिलनाडु के रहने वाले थे. जिनका पार्थिव शरीर नारायणपुर से गृह ग्राम भेज दिया गया है. शहीद कनेर उसेंडी का शव भी उनके गृह ग्राम भेज दिया गया है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बस्तर IG सुंदरराज पी, कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी मोहित गर्ग, एएसपी नीरज चंद्राकर, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, आईटीबीपी सहायक कमांडर पी एस बग्गा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और आम जन शामिल हुए.