ETV Bharat / state

Naxalites Terror Narayanpur नक्सलियों ने ट्रक में की आगजनी, 'आमदई खदान रद्द करो' के लगाए बैनर - Maoists set fire to truck in Narayanpur

नारायणपुर में शुक्रवार तड़के सुबह नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने आमदई माइंस में लगे ट्रक में आग लगा दी. रोड पर माइंस को बंद करने के बैनर लगाए हैं. रोड भी जाम किया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई. Naxalites set fire to truck in Narayanpur

Naxalites Terror Narayanpur
नारायणपुर में नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाई
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Apr 21, 2023, 3:18 PM IST

नारायणपुर में नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाई

नारायणपुर: बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. पिछले 3 महीने से हर रोज नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को नक्सलियों ने नारायणपुर में आगजनी, रोड ब्लॉक की घटना को अंजाम दिया. जिले के कापसी और फरसगांव के बीच आमदई माइंस में लगे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. आगजनी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की हैं.

ट्रक में आगजनी के बाद जारी किया फरमान: घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. नक्सलियों ने पहले रोड पर पेड़ गिराकर ट्रक को रोका. ट्रक के डीजल टैंक को तोड़कर डीजल निकाला और पूरे ट्रक में छिड़काव करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जिस ट्रक में आग लगाई वह नारायणपुर से छोटेडोंगर में लौह अयस्क लाने के लिए जा रहा था.

सुरक्षाबलों की मदद से आवाजाही फिर से शुरु: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि "नक्सलियों ने मार्ग बाधित कर एक ट्रक में आगजनी की. सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. फिलहाल सुरक्षाबलों की मदद से नारायणपुर ओरछा मार्ग पर सड़कों पर आवाजाही फिर से शुरु की गई है."

Narayanpur : नारायणपुर ओरछा रोड ब्लाॅक करने वाला नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार

आमदई माइंस के खिलाफ लगाए बैनर: घटना में नक्सलियों ने ना सिर्फ आगजनी की, बल्कि मुख्य मार्ग पर बैनर चस्पा कर फरमान भी जारी किया है. नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर में नारायणपुर छोटेडोंगर आमदई खदान और जायसवाल निको कंपनी को हटाने का बात लिखी है. ऐसा नहीं करने पर खदान में लगी गाड़ियों को आग के हवाले करने की चेतावनी दी है.

नारायणपुर में नक्सलियों ने ट्रक में आग लगाई

नारायणपुर: बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है. पिछले 3 महीने से हर रोज नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को नक्सलियों ने नारायणपुर में आगजनी, रोड ब्लॉक की घटना को अंजाम दिया. जिले के कापसी और फरसगांव के बीच आमदई माइंस में लगे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. आगजनी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की हैं.

ट्रक में आगजनी के बाद जारी किया फरमान: घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. नक्सलियों ने पहले रोड पर पेड़ गिराकर ट्रक को रोका. ट्रक के डीजल टैंक को तोड़कर डीजल निकाला और पूरे ट्रक में छिड़काव करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जिस ट्रक में आग लगाई वह नारायणपुर से छोटेडोंगर में लौह अयस्क लाने के लिए जा रहा था.

सुरक्षाबलों की मदद से आवाजाही फिर से शुरु: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि "नक्सलियों ने मार्ग बाधित कर एक ट्रक में आगजनी की. सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. फिलहाल सुरक्षाबलों की मदद से नारायणपुर ओरछा मार्ग पर सड़कों पर आवाजाही फिर से शुरु की गई है."

Narayanpur : नारायणपुर ओरछा रोड ब्लाॅक करने वाला नक्सली आयतु कोर्राम गिरफ्तार

आमदई माइंस के खिलाफ लगाए बैनर: घटना में नक्सलियों ने ना सिर्फ आगजनी की, बल्कि मुख्य मार्ग पर बैनर चस्पा कर फरमान भी जारी किया है. नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने बैनर में नारायणपुर छोटेडोंगर आमदई खदान और जायसवाल निको कंपनी को हटाने का बात लिखी है. ऐसा नहीं करने पर खदान में लगी गाड़ियों को आग के हवाले करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.