नारायणपुर: ओरछा रोड पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम कर दिया. धनोरा पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर टेकानार और हितपुला के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बुधवार सुबह ओरछा साप्ताहिक बाजार होने के कारण कई व्यापारी बाजार के लिए निकले थे, लेकिन टेकानार के पास रोड में पेड़ को देखकर ओरछा नहीं पहुंच पाए और घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करते नजर आए.
पेड़ काटकर रोड किया जाम
ओरछा मार्ग जाम करने से साप्ताहिक बाजार कुछ देर प्रभावित हुआ. नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड तो जाम किया ही, बिजली के तार भी तोड़कर पेड़ों पर गिरा दिया. जिससे ओरछा में मंगलवार रात से ही विद्युत आपुर्ति बंद हो गई. नक्सलियों के रोड जाम की सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ हटाकर आवागमन शुरू कराया.
पढ़ें: कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी
जिले का ओरछा एक मात्र ऐसा बाजार है, जहां सुबह 7 बजे से ही बाजार भर जाता है और यहां दूरस्थ अंचल के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी करने व वनोपज बेचने के लिए एक दिन पहले ही ओरछा पहुंचते हैं. रोड जाम होने के कारण व्यापारी देरी से पहुंचे जिससे अपनी चीजे बेचने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई.