ETV Bharat / state

नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने किया रोड जाम - नारायणपुर न्यूज

नारायणपुर में नक्सलियों ने पेड़ काटकर ओरछा मार्ग जाम कर दिया. जिससे साप्ताहिक बाजार लगाने वाले तो परेशान हुए ही, बाजार नहीं पहुंच पाने से व्यापारियों को भी खासी दिक्कत उठानी पड़ी.

Naxalites road jam on Narayanpur-Orchha road
नक्सलियों ने किया रोड जाम
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:10 PM IST

नारायणपुर: ओरछा रोड पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम कर दिया. धनोरा पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर टेकानार और हितपुला के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बुधवार सुबह ओरछा साप्ताहिक बाजार होने के कारण कई व्यापारी बाजार के लिए निकले थे, लेकिन टेकानार के पास रोड में पेड़ को देखकर ओरछा नहीं पहुंच पाए और घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करते नजर आए.

Naxalites road jam on Narayanpur-Orchha road
नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम किया

पेड़ काटकर रोड किया जाम

Naxalites road jam on Narayanpur-Orchha road
नक्सलियों ने किया रोड जाम

ओरछा मार्ग जाम करने से साप्ताहिक बाजार कुछ देर प्रभावित हुआ. नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड तो जाम किया ही, बिजली के तार भी तोड़कर पेड़ों पर गिरा दिया. जिससे ओरछा में मंगलवार रात से ही विद्युत आपुर्ति बंद हो गई. नक्सलियों के रोड जाम की सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ हटाकर आवागमन शुरू कराया.

पढ़ें: कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी

जिले का ओरछा एक मात्र ऐसा बाजार है, जहां सुबह 7 बजे से ही बाजार भर जाता है और यहां दूरस्थ अंचल के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी करने व वनोपज बेचने के लिए एक दिन पहले ही ओरछा पहुंचते हैं. रोड जाम होने के कारण व्यापारी देरी से पहुंचे जिससे अपनी चीजे बेचने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई.

नारायणपुर: ओरछा रोड पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम कर दिया. धनोरा पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर टेकानार और हितपुला के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बुधवार सुबह ओरछा साप्ताहिक बाजार होने के कारण कई व्यापारी बाजार के लिए निकले थे, लेकिन टेकानार के पास रोड में पेड़ को देखकर ओरछा नहीं पहुंच पाए और घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करते नजर आए.

Naxalites road jam on Narayanpur-Orchha road
नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम किया

पेड़ काटकर रोड किया जाम

Naxalites road jam on Narayanpur-Orchha road
नक्सलियों ने किया रोड जाम

ओरछा मार्ग जाम करने से साप्ताहिक बाजार कुछ देर प्रभावित हुआ. नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड तो जाम किया ही, बिजली के तार भी तोड़कर पेड़ों पर गिरा दिया. जिससे ओरछा में मंगलवार रात से ही विद्युत आपुर्ति बंद हो गई. नक्सलियों के रोड जाम की सूचना मिलते ही धनोरा पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ हटाकर आवागमन शुरू कराया.

पढ़ें: कोंडागांव: सीएम भूपेश बघेल के केशकाल दौरे को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी

जिले का ओरछा एक मात्र ऐसा बाजार है, जहां सुबह 7 बजे से ही बाजार भर जाता है और यहां दूरस्थ अंचल के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी करने व वनोपज बेचने के लिए एक दिन पहले ही ओरछा पहुंचते हैं. रोड जाम होने के कारण व्यापारी देरी से पहुंचे जिससे अपनी चीजे बेचने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.