ETV Bharat / state

नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वांटेड नक्सली

नारायणपुर पुलिस ने मिक्सर मशीन में आग लगाने वाले नक्सली को गिरफ्तार किया है. घटना 8 साल पुरानी है. जब आरोपी ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर निर्माण कार्य में बाधा पैदा की थी.Naxalite arrested by Narayanpur police

नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वांटेड नक्सली
नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वांटेड नक्सली
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:28 PM IST

नारायणपुर : SP सदानंद कुमार नेतृत्व में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान जिले में चला रही है. साल 2014 में सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में आगजनी की घटना कारित करने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.Naxalite arrested by Narayanpur police


कब की है घटना : फरवरी 2014 में कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य चल रहा था . इस दौरान नेलनार दलम के सदस्यों एवं नक्सली सहयोगियों ने0 निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मारपीट कर मिक्सर मशीन को आग लगा दी थी. मामले में थाना नारायणपुर में नेलनार दलम के नक्सलियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506, 435 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था.

ये भी पढ़ें- जवान का रायफल छीनकर भागे नक्सली


कैसे पकड़ा गया आरोपी : बखरुपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगतू राम वड़दा निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया.जो वर्ष 2010 से नक्सली संगठन कुतूल एरिया में संघम सदस्य के रुप में कार्य कर रहा है. आरोपी ने ही अन्य सदस्यों के साथ मिक्सर मशीन में आग लगा थी.

नारायणपुर : SP सदानंद कुमार नेतृत्व में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान जिले में चला रही है. साल 2014 में सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को मारपीट कर मिक्सर मशीन में आगजनी की घटना कारित करने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.Naxalite arrested by Narayanpur police


कब की है घटना : फरवरी 2014 में कोचवाही नाला के पास निर्माण कार्य चल रहा था . इस दौरान नेलनार दलम के सदस्यों एवं नक्सली सहयोगियों ने0 निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से मारपीट कर मिक्सर मशीन को आग लगा दी थी. मामले में थाना नारायणपुर में नेलनार दलम के नक्सलियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506, 435 भादवि एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था.

ये भी पढ़ें- जवान का रायफल छीनकर भागे नक्सली


कैसे पकड़ा गया आरोपी : बखरुपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगतू राम वड़दा निवासी कुतूल जिला नारायणपुर का होना बताया.जो वर्ष 2010 से नक्सली संगठन कुतूल एरिया में संघम सदस्य के रुप में कार्य कर रहा है. आरोपी ने ही अन्य सदस्यों के साथ मिक्सर मशीन में आग लगा थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.