ETV Bharat / state

Narayanpur Police Naxalite Encounter: मारे गए नक्सली के परिजनों ने मुठभेड़ को बताया फर्जी - मानू मरेटी का फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप

narayanpur encounter update: नारायणपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ को मारे गए नक्सली के परिजनों ने फर्जी बताया है. परिजनों का आरोप है कि ग्रामीण के शव को भरमार बन्दूक के साथ दिखाकर अज्ञात नक्सली बता दिया गया.

Narayanpur police Naxalite encounter
नारायणपुर पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 5:20 PM IST

नारायणपुर: बीती रात हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को मारे गए नक्सली के परिजनों ने फर्जी (Narayanpur police Naxalite encounter is fake ) बताया है. परिजनों ने पुलिस पर मृतक मानू मरेटी का फर्जी एनकाउंटर (fake encounter of manu mareti) करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मानू मरेटी बस्तर फाइटर में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. मृतक का भाई डीआरजी का जवान है.

बीती रात नारायणपुर में क्या हुआ था

जिले के भरंडा से 6 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में पुल के पास बीती रात लगभग डेढ़ बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. सर्चिंग के दौरान नक्सली का शव भी मिला. साथ ही भरमार हथियार के साथ, 3 किलो का कुकर, ID बम, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और दवाईयां भी मिली है. जिले के एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने मुठभेड़ की पुष्टि की.

नारायणपुर पुलिस नक्सली मुठभेड़

लगभग 15 मिनट चली मुठभेड़

नारायणपुर एसडीओपी अनुज कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि 'बीती रात डीआरजी के जवान गस्त पर निकले थे. इसी दौरान भरंडा के पास अचानक जंगलों से फायरिंग हुई. जवानों ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली अपने आप को कमजोर होता देख भाग खड़े हुए. मुठभेड़ लगभग 15 मिनट चली. मुठभेड़ खत्म होने के बाद एरिया सर्चिंग किया गया तो मौके से एक नक्सली का शव और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ. अज्ञात नक्सली की कोई पहचान नहीं हो पाई है.

Naxalite encounter in Narayanpur: नारायणपुर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली का शव बरामद

इधर मृतक नक्सली के परिजन फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर जिला मुख्यालय पहुंचे. परिजनों का कहना है कि पुलिस लाइन में मीडिया के सामने भरमार बन्दूक के साथ ग्रामीण के शव को दिखाकर अज्ञात नक्सली बता दिया गया. पुलिस के खिलाफ परिजन आक्रोशित है.

नारायणपुर: बीती रात हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को मारे गए नक्सली के परिजनों ने फर्जी (Narayanpur police Naxalite encounter is fake ) बताया है. परिजनों ने पुलिस पर मृतक मानू मरेटी का फर्जी एनकाउंटर (fake encounter of manu mareti) करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मानू मरेटी बस्तर फाइटर में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था. मृतक का भाई डीआरजी का जवान है.

बीती रात नारायणपुर में क्या हुआ था

जिले के भरंडा से 6 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में पुल के पास बीती रात लगभग डेढ़ बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. सर्चिंग के दौरान नक्सली का शव भी मिला. साथ ही भरमार हथियार के साथ, 3 किलो का कुकर, ID बम, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और दवाईयां भी मिली है. जिले के एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने मुठभेड़ की पुष्टि की.

नारायणपुर पुलिस नक्सली मुठभेड़

लगभग 15 मिनट चली मुठभेड़

नारायणपुर एसडीओपी अनुज कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि 'बीती रात डीआरजी के जवान गस्त पर निकले थे. इसी दौरान भरंडा के पास अचानक जंगलों से फायरिंग हुई. जवानों ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली अपने आप को कमजोर होता देख भाग खड़े हुए. मुठभेड़ लगभग 15 मिनट चली. मुठभेड़ खत्म होने के बाद एरिया सर्चिंग किया गया तो मौके से एक नक्सली का शव और दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ. अज्ञात नक्सली की कोई पहचान नहीं हो पाई है.

Naxalite encounter in Narayanpur: नारायणपुर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली का शव बरामद

इधर मृतक नक्सली के परिजन फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर जिला मुख्यालय पहुंचे. परिजनों का कहना है कि पुलिस लाइन में मीडिया के सामने भरमार बन्दूक के साथ ग्रामीण के शव को दिखाकर अज्ञात नक्सली बता दिया गया. पुलिस के खिलाफ परिजन आक्रोशित है.

Last Updated : Jan 24, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.