ETV Bharat / state

नारायणपुर के ग्राम भरंडा में नये थाने का शुभारंभ

नववर्ष के अवसर पर नारायणपुर के ग्राम भरंडा में नये थाना का शुभारंभ किया गया. जिले में अब पुलिस थानों की संख्या 14 हो गई है.

new police station in Narayanpur
नये थाने का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 12:59 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 4:40 AM IST

नारायणपुर: जिले के विकास और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल सदैव तत्पर है. आम जनता के जीवन में शांति और भयमुक्त माहौल देने के लिए नारायणपुर पुलिस ने पूरा सहयोग किया है. पुलिस हमेशा नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने की अपील करती है. इसी बीच नववर्ष के अवसर पर नये थाना का शुभारंभ किया गया. ये नया थाना भरंडा में खोला गया है.

ग्राम भरंडा में नये थाने का शुभारंभ

एक ओर जहां जिले में अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीण धौड़ाई छोटे डोंगर में नया पुलिस बेस कैंप खोलने का विरोध कर रहे हैं. वहीं नये साल के मौके पर भरांडा में नये थाना का शुभारंभ कर पुलिस ने ग्रामीणों सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. नारायणपुर में अब कुल 14 थाने हो गए हैं.

new police station in Narayanpur
भरंडा में नये थाने का शुभारंभ

पढ़ें-नारायणपुर: हजारों ग्रामीणों ने आमदई खदान में निको कंपनी के खिलाफ डाला डेरा

थाना भवन का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

राज्य शासन के आदेशानुसार नारायणपुर में पूर्व संचालित कैंप भरंडा में नया थाना शुरू करने की स्वीकृति प्रदान किया गई है. उप पुलिस महानिरीक्षक,कलेक्टर,एसी,सुरक्षाबल के जवान और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में नवीन थाना भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया.

new police station in Narayanpur
भरंडा थाना

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भरंडा कैंप में थाने के शुभारंभ के अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा खेल और सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण अंचल के बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. विजेताओं को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया. थाना भरंडा के उद्घाटन कायर्क्रम में क्षेत्र के लगभग पांच सौ ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. सभी क्षेत्र में नये थाना खुलने से उत्साहित है.

पढ़ें-नारायणपुर: हजारों ग्रामीणों ने रैली निकालकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र में शांति स्थापित करना उद्देश्य

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि थाना खुलने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा. जिससे बढ़ते अपराधों को रोकने में सफलता मिलेगी. क्षेत्र में शांति स्थापित करना अमह उद्देश्य है.

नारायणपुर: जिले के विकास और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल सदैव तत्पर है. आम जनता के जीवन में शांति और भयमुक्त माहौल देने के लिए नारायणपुर पुलिस ने पूरा सहयोग किया है. पुलिस हमेशा नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने की अपील करती है. इसी बीच नववर्ष के अवसर पर नये थाना का शुभारंभ किया गया. ये नया थाना भरंडा में खोला गया है.

ग्राम भरंडा में नये थाने का शुभारंभ

एक ओर जहां जिले में अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीण धौड़ाई छोटे डोंगर में नया पुलिस बेस कैंप खोलने का विरोध कर रहे हैं. वहीं नये साल के मौके पर भरांडा में नये थाना का शुभारंभ कर पुलिस ने ग्रामीणों सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. नारायणपुर में अब कुल 14 थाने हो गए हैं.

new police station in Narayanpur
भरंडा में नये थाने का शुभारंभ

पढ़ें-नारायणपुर: हजारों ग्रामीणों ने आमदई खदान में निको कंपनी के खिलाफ डाला डेरा

थाना भवन का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

राज्य शासन के आदेशानुसार नारायणपुर में पूर्व संचालित कैंप भरंडा में नया थाना शुरू करने की स्वीकृति प्रदान किया गई है. उप पुलिस महानिरीक्षक,कलेक्टर,एसी,सुरक्षाबल के जवान और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में नवीन थाना भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया.

new police station in Narayanpur
भरंडा थाना

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भरंडा कैंप में थाने के शुभारंभ के अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा खेल और सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण अंचल के बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. विजेताओं को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया. थाना भरंडा के उद्घाटन कायर्क्रम में क्षेत्र के लगभग पांच सौ ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. सभी क्षेत्र में नये थाना खुलने से उत्साहित है.

पढ़ें-नारायणपुर: हजारों ग्रामीणों ने रैली निकालकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र में शांति स्थापित करना उद्देश्य

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि थाना खुलने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा. जिससे बढ़ते अपराधों को रोकने में सफलता मिलेगी. क्षेत्र में शांति स्थापित करना अमह उद्देश्य है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 4:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.