ETV Bharat / state

नारायणपुर को 45 करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात, विधायक और सासंद ने किया लोकार्पण - Inauguration of development works

नारायणपुर में शनिवार को बस्तर सांसद दीपक बैज और नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप ने 45 करोड़ रुपये से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है.

Inauguration for development works
नारायणपुर का होगा विकास
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:00 PM IST

नारायणपुर: जिले में विकास कार्यों को लेकर शनिवार को पहल की गई. यहां जिले के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. बस्तर सांसद दीपक बैज और नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप ने विकास कार्यों की सौगात दी है. कार्यक्रम ग्राम पंचायत माहका के खेल मैदान में आयोजित हुआ था, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

विकास कार्यों की मिली सौगात

इन विकास कार्यों के जरिए नारायणपुर जिले के लोगों को सड़क, पेयजल, पुल-पुलिया, भवन आदि की सुविधा मिल सकेगी. जिससे उनके जीवन में बदलाव हो सकेगा. सांसद दीपक बैज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनता की कार्ययोजना के अनुरूप ही हम इस जिले का विकास करेंगे. इसके साथ ही कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन रहा. जिसके कारण विकास कार्य नहीं हो पाए थे. छत्तीसगढ़ की सरकार ने लोगों के हितों की चिंता करते हुए लॉकडाउन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज खरीदी, तेंदूपत्ता खरीदी और मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार देकर लोगों को आर्थिक मदद दी है.

नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना काल के बावजूद जिले में विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं. विकास की इस कड़ी में आज 45 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से नारायणपुर जिले को प्राथमिकता देते रहे हैं, जिसके फलस्वरूप अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के कार्य संचालित किए जा रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में जिले के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है. विकास की दौड़ में नारायणपुर जिला पीछे नहीं रहेगा. जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें: देश में पहली बार: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में E-लोक अदालत की शुरुआत, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सुनवाई

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

  • नारायणपुर और ओरछा विकासखंड में 17 सड़कों के लिए 21 करोड़ 88 लाख रुपये
  • बेनूर ग्राम पंचायत और रेमावंड में सोलर पंप और सोलर पॉवर प्लांट के लिए 26 लाख 20 हजार रुपये

इन कार्यों के भूमिपूजन

  • राजनांदगांव-बारसूर सड़क चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ 69 लाख रुपये
  • नलजल योजना के लिए 3 करोड़ 33 लाख रुपये
  • हाईमास्ट लाइट, सोलर पंप, सोलर पावर प्लांट के लिए 4 करोड़ 63 लाख रुपये
  • जनपद पंचायत ओरछा में आंगनबाड़ी भवन और गोदाम निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपये
  • नारायणपुर में धान संग्रहण चबुतरा, सामुदायिक भवन, नवीन ग्राम पंचायत भवन, गोदाम निर्माण और आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये
  • यात्री प्रतीक्षालय, रंगमंच निर्माण, नलकूप खनन आदि के लिए 15 लाख 90 हजार रुपये
  • कोहकामेटा और गारपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए 61 लाख 96 हजार रुपये की योजना

नारायणपुर: जिले में विकास कार्यों को लेकर शनिवार को पहल की गई. यहां जिले के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. बस्तर सांसद दीपक बैज और नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप ने विकास कार्यों की सौगात दी है. कार्यक्रम ग्राम पंचायत माहका के खेल मैदान में आयोजित हुआ था, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

विकास कार्यों की मिली सौगात

इन विकास कार्यों के जरिए नारायणपुर जिले के लोगों को सड़क, पेयजल, पुल-पुलिया, भवन आदि की सुविधा मिल सकेगी. जिससे उनके जीवन में बदलाव हो सकेगा. सांसद दीपक बैज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनता की कार्ययोजना के अनुरूप ही हम इस जिले का विकास करेंगे. इसके साथ ही कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन रहा. जिसके कारण विकास कार्य नहीं हो पाए थे. छत्तीसगढ़ की सरकार ने लोगों के हितों की चिंता करते हुए लॉकडाउन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज खरीदी, तेंदूपत्ता खरीदी और मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार देकर लोगों को आर्थिक मदद दी है.

नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना काल के बावजूद जिले में विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं. विकास की इस कड़ी में आज 45 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से नारायणपुर जिले को प्राथमिकता देते रहे हैं, जिसके फलस्वरूप अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के कार्य संचालित किए जा रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में जिले के विकास के लिए 75 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को बजट में शामिल किया गया है. विकास की दौड़ में नारायणपुर जिला पीछे नहीं रहेगा. जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें: देश में पहली बार: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में E-लोक अदालत की शुरुआत, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सुनवाई

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

  • नारायणपुर और ओरछा विकासखंड में 17 सड़कों के लिए 21 करोड़ 88 लाख रुपये
  • बेनूर ग्राम पंचायत और रेमावंड में सोलर पंप और सोलर पॉवर प्लांट के लिए 26 लाख 20 हजार रुपये

इन कार्यों के भूमिपूजन

  • राजनांदगांव-बारसूर सड़क चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ 69 लाख रुपये
  • नलजल योजना के लिए 3 करोड़ 33 लाख रुपये
  • हाईमास्ट लाइट, सोलर पंप, सोलर पावर प्लांट के लिए 4 करोड़ 63 लाख रुपये
  • जनपद पंचायत ओरछा में आंगनबाड़ी भवन और गोदाम निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपये
  • नारायणपुर में धान संग्रहण चबुतरा, सामुदायिक भवन, नवीन ग्राम पंचायत भवन, गोदाम निर्माण और आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये
  • यात्री प्रतीक्षालय, रंगमंच निर्माण, नलकूप खनन आदि के लिए 15 लाख 90 हजार रुपये
  • कोहकामेटा और गारपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए 61 लाख 96 हजार रुपये की योजना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.