नारायणपुर: मिली जानकारी के अनुसार सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के निर्देशानुसार डीआरजी नारायणपुर की टीम थाना ओरछा से सर्चिंग के लिए निकली थी. यह सर्चिंग की कार्रवाई शुक्रवार को की गई. इस दौरान नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया.
डीआरजी जवानों ने नक्सल स्मारकों को किया ध्वस्त: नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान जवानों ने भटबेड़ा में नक्सलियों का स्मारक देखा. जिसकी सूचना एसपी सदानंद कुमार को दी गई. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सल स्मारकों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. निर्देशानुसार डीआरजी जवानों ने ग्राम भटबेडा ओरछा स्थित नक्सल स्मारकों को ध्वस्त किया. जिसके बाद नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सकुशल वापस लौट आई.
नक्सल विरोधी अभियान तेज गति से जारी: क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत गश्त पर निकली पुलिस पार्टी ने जंगलों में नक्सलियों के अवैध तरीके से बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया. हेम सागर सिदार, एएसपी नारायणपुर ने बताया कि "नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत डीआरजी जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना किया गया था. टीम के द्वारा ग्राम भटबेड़ा में नक्सल स्मारक देखा गया. जिसे नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ग्राम भटबेडा थाना ओरछा अंतर्गत स्थित गांव में गिराया गया". यह घटना शुक्रवार की है.
राजनांदगांव से बस्तर तक नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई : मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कोहका क्षेत्र में नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 20 किलो का टिफिन बम लगा रखा था. जिसे डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. फोर्स द्वारा आसपास के जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी गई है. इस तरह राजनांदगांवन में भी नक्सलियों पर करारा प्रहार हुआ है. इसके अलावा सुकमा और बीजापुर से 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Narayanpur news : बड़गांव पहाड़ी बचाने की मुहिम, कई गांवों के आदिवासी दे रहे धरना