नारायणपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए देशभर में जहां लॉकडाउन की वजह से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शनिवार रात जिले में हुई बेमौसम बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर और तोड़ दी है. कोरोना के कारण किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के कई उन्नत किसानों की फसलें पककर तैयार हैं, लेकिन उन्हें फसल को कम कीमत में ही बेचना पड़ रहा है. वहीं सब्जी उत्पादक किसानों को लॉकडाउन की वजह से बहुत नुकसान हो रहा है.
किसानों ने बताया कि शनिवार को दिनभर तेज धूप रहने के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और रात में तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिले के ज्यादातर हिस्सों में हुई तेज बारिश के साथ जमकर ओले भी पड़े. इसके कारण अनेक जगहों पर सब्जी सहित अन्य फसल बर्बाद हो गए.
मूलधन निकालना भी हुआ मुश्किल
ग्राम देवगांव के किसानों ने बताया कि उन्होंने सब्जी की फसल उगाने के लिए बैंक से लाखों रुपए कर्ज लिया है, लेकिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण पूरी सब्जी खराब हो गई है. सबसे ज्यादा टमाटर, मिर्च ,भिंडी और लौकी को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वैसे ही आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है ऊपर से ओलावृष्टि के कारण उनका मनोबल टूट गया और अब बैंक का ऋण चुकाना तो दूर की बात है, मूलधन भी निकल पाना मुश्किल हो गया है.