ETV Bharat / state

मुंगेलीः डिंडोल पंचायत घपले की जांच तेज

लोरमी के डिंडोल पंचायत में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यहां उपसरपंच और 14 पंचो पर घपले का आरोप है.

जांच में जुटी टीम, Investigation team
डिंडोल पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच शुरू
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:20 PM IST

मुंगेलीः लोरमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिंडोल में हुए लाखों रुपये के फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो गई है. कलेक्टर के निर्देश के बाद यह जांच शुरू हुई है. कुछ दिन पहले उपसरपंच और 14 पंचो ने मिलकर योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जिसकी जांच के लिए एक टीम बानाई गई है. मामले की जांच के लिए जिला पंचायत की ओर से 4 सदस्यीय टीम जांच करने डिंडोल पंचायत पहुंची. लेकिन जांच टीम के सामने सरपंच रामनिवास राठौर, सचिव और रोजगार सहायक तीनों ही उपस्थित नहीं हुए.

डिंडोल पंचायत घपले की जांच तेज


उपसरपंच और पंचों ने लगाए आरोप

पंचायत डिंडोल में हो रहे भ्रष्ट्राचार की शिकायत उपसरपंच और पंचों ने कलेक्टर से की है. इनका आरोप है कि मनरेगा में फर्जी मस्टररोल के जरिए राशि आहरण, 14वें वित्त की राशि में अनियमितता की जा रही है. साथ ही पंचों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके अलावा शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार जैसे कई शिकायत सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ के अस्पताल से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


जिला पंचायत ने गठित की जांच टीम

डिंडोल पंचायत में हुए कथित फर्जीवाड़े की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं. जिला पंचायत ने प्रशासन को जांच की जिम्मेदारी दी है. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है. लेकिन जिस तरह से सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक जांच टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं, इससे भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ती जा रही है.

जांच टीम ने दी जानकारी

मामले में जांच करने पहुंचे सहायक परियोजना अधिकारी विनायक गुप्ता ने बताया कि उपसरपंच और अन्य ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की शिकायत की है. उन्होंने पंचयात में जो भी विकास कार्य किए गए हैं, उसमें फर्जी मजदूरी, हाजरी सहित अन्य अनियमितता बरतने की शिकायत की है. इसकी जांच के दौरान पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौके से नदारद थे. फिलहाल जांच नहीं हो पाई है. जल्द ही जांच कर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

मुंगेलीः लोरमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिंडोल में हुए लाखों रुपये के फर्जीवाड़े की जांच शुरू हो गई है. कलेक्टर के निर्देश के बाद यह जांच शुरू हुई है. कुछ दिन पहले उपसरपंच और 14 पंचो ने मिलकर योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जिसकी जांच के लिए एक टीम बानाई गई है. मामले की जांच के लिए जिला पंचायत की ओर से 4 सदस्यीय टीम जांच करने डिंडोल पंचायत पहुंची. लेकिन जांच टीम के सामने सरपंच रामनिवास राठौर, सचिव और रोजगार सहायक तीनों ही उपस्थित नहीं हुए.

डिंडोल पंचायत घपले की जांच तेज


उपसरपंच और पंचों ने लगाए आरोप

पंचायत डिंडोल में हो रहे भ्रष्ट्राचार की शिकायत उपसरपंच और पंचों ने कलेक्टर से की है. इनका आरोप है कि मनरेगा में फर्जी मस्टररोल के जरिए राशि आहरण, 14वें वित्त की राशि में अनियमितता की जा रही है. साथ ही पंचों के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का ट्रांसफर किया जा रहा है. इसके अलावा शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार जैसे कई शिकायत सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ के अस्पताल से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


जिला पंचायत ने गठित की जांच टीम

डिंडोल पंचायत में हुए कथित फर्जीवाड़े की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं. जिला पंचायत ने प्रशासन को जांच की जिम्मेदारी दी है. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है. लेकिन जिस तरह से सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक जांच टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं, इससे भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ती जा रही है.

जांच टीम ने दी जानकारी

मामले में जांच करने पहुंचे सहायक परियोजना अधिकारी विनायक गुप्ता ने बताया कि उपसरपंच और अन्य ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की शिकायत की है. उन्होंने पंचयात में जो भी विकास कार्य किए गए हैं, उसमें फर्जी मजदूरी, हाजरी सहित अन्य अनियमितता बरतने की शिकायत की है. इसकी जांच के दौरान पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौके से नदारद थे. फिलहाल जांच नहीं हो पाई है. जल्द ही जांच कर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.